पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने शनिवार को राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महिला आरक्षण (Women Reservation) के मुद्दे पर कहा कि लालू यादव के पार्टी के लोगों ने पेपर छीनकर फाड़ दिया था. इनके सम्माननीय मंत्री टेबल पर नाच रहे थे. कभी इनका विचार महिला आरक्षण के समर्थन का रहा ही नहीं है. कोई ना कोई बहाना इन्होंने बनाया है. नरेंद्र मोदी ने जो बोला वो करके दिखाया है. लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी आपको किसने मना किया है ओबीसी महिलाओं को टिकट दीजिए.
'सनातन के विरोध पर कांग्रेस कुछ नहीं बोली'
रविशंकर प्रसाद ने नए संसद भवन को लेकर कहा कि भारत की पूरी शिल्प कला और मजदूरों कि मेहनत की बड़ी उपलब्धि है. कहना चाहता हूं कि इस पूरे प्रोजेक्ट का कांग्रेस ने विरोध किया था. इनको नई संसद से परेशानी नहीं है इनको नरेंद्र मोदी से परेशानी है. आज तक इन्होंने कभी सरदार पटेल की मूर्ति पर दो फूल तक नहीं चढ़ाए. सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भी आज तक इन्होंने फूल नहीं चढ़ाया है. नफरत नरेंद्र मोदी से करते हैं. इस रवैये से जनता आपको और रिजेक्ट करेगी. सनातन के विरोध पर कांग्रेस कुछ नहीं बोली. बिहार के शिक्षा मंत्री ने क्या नहीं बोला. क्या कांग्रेस और लालू यादव ने कुछ बोला? सनातन के अपमान पर चुप्पी क्यों?
भारत के संसदीय का अपमान है- रविशंकर प्रसाद
नए संसद भवन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता नए संसद भवन को मोदी मल्टीप्लेक्स बता रहे हैं. भारत के संसदीय का अपमान है. मौत का सौदागर जब सोनिया गांधी ने कहा तो गुजरात से कांग्रेस साफ हो गई. ऐसे लोगों पर कांग्रेस ने क्या करवाई की है? नई संसद जो बनी है इस महान संसद को दुनिया सराह रही है. एक बड़ा सवाल है कि आजादी के बाद दिल्ली में क्या बना? पीएम नरेंद्र मोदी पर गर्व है.
ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: CBI को बीजेपी के 'दामाद' वाले तेज प्रताप के बयान पर BJP बौखलाई, अश्विनी चौबे ने बताया इतिहास