Omar Abdullah Row: जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाला है. इसको लेकर पूरे देश में जम्मू-कश्मीर की सियासत की चर्चा है. वहीं, अफज़ल गुरु को लेकर उमर अब्दुल्ला के बयान से भूचाल आ गया है. इस पर बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अफजल गुरु कौन था? क्या वह बड़ी आतंकी गतिविधियों में शामिल था या नहीं? क्या निर्दोष लोग मारे गए या नहीं?...आज उस पर राजनीति हो रही है. उमर अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला करें लेकिन कांग्रेस पार्टी चुप क्यों है? यह कांग्रेस पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा है.
कश्मीर की जनता कांग्रेस को देगी जवाब- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि कश्मीर अब बदल गया है. अब लाल चौक पर तिरंगा फहराता है, भारत माता की जय के नारे लगते हैं. ग्राम पंचायत के चुनाव हुए हैं, विस्थापितों को नागरिकता मिली है, विकास हो रहा है, लाखों पर्यटक आ रहे हैं. वहां की जनता कांग्रेस को जवाब देगी. भारत का हर व्यक्ति कश्मीर से प्यार करता है. भारत का हर व्यक्ति कश्मीरियत से प्यार करता है.
उमर अब्दुल्ला के बयान से पूरे देश में सियासत गरमाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह सिर्फ शेख अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला या उमर अब्दुल्ला का कश्मीर नहीं है, यह पहाड़ी मुसलमानों का भी कश्मीर है, यह गुज्जरों और बकरवालों का कश्मीर है. वहीं, बता दें कि जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम व नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'अफजल गुरु की फांसी के लिए अगर हमारी सरकार से मंजूरी की आवश्यकता पड़ती तो हम कभी नहीं देते.'
ये भी पढे़ं: 'अरे बिहार के लोगों का भला...', RJD से गठबंधन वाले सीएम नीतीश के बयान पर अखिलेश सिंह ने दी नसीहत