Lok Sabha Elections 2024: 'विपक्षी पार्टी मिलें, चाय पीएं, लिट्टी खाएं लेकिन...', रविशंकर ने नीतीश की मुहिम में गिनाईं कई खामियां
Opposition Meeting: 23 जून को होने वाली विपक्षी बैठक को लेकर बीजेपी विरोधियों पर हमलावर है. रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया.
पटना: राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक (Opposition Meeting) होने वाली है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रही है. वहीं, इस मुद्दे पर रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि विपक्ष का पीएम का चेहरा कौन होगा? ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) तो कह रही हैं कि कांग्रेस (Congress) पार्टी सीपीएम से दोस्ती करेगी तो वो नहीं आएंगी. इनमें आपसे में ही खटपट है. ये कुर्सी के लिए स्वार्थी लोगों का गठबंधन है. हिंदुस्तान आपस में लड़ने वाली सरकार नहीं चाहता है. विपक्षी पार्टी मिलें, चाय पीएं, लिट्टी खाएं, लेकिन न बिहार उनके साथ जाएगा और न देश जाएगा.
भारत अब एक निश्चित सरकार चाहता है- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता अकेले पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, वे इसे एक साथ करने की कोशिश कर रहे हैं. देवगौड़ा, गुजराल और वीपी सिंह से देश अब बहुत आगे निकल चुका है. भारत एक निश्चित सरकार चाहता है न कि आपस में लड़ने वालों का रगड़ा नहीं चाहता है.
साझा एजेंडा तय करने पर होगा फोकस
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक होनी है. आगामी बैठक में प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार पर चर्चा नहीं होगी. इसमें लोकसभा चुनाव से पहले काम करने के लिए पार्टियों के लिए साझा एजेंडा तय करने पर फोकस रहेगा. बैठक में भाग लेने के लिए सहमति देने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार शामिल हैं. इसके साथ ही कई मुख्यमंत्री और अन्य विपक्ष के नेता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में बिहार, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें कब तक मिल सकती है राहत?