Ravi Shankar Prasad on Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. वहीं नीतीश-तेजस्वी के गठबंधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार 2020 का चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जीते थे या नहीं ? जब नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे तो आज बिहार के लोगों के समर्थन का अपमान किया है. ये क्या बात है? अगर आपको बीजेपी परेशान कर रही थी तो 2 साल से रूके हुए क्यों थे.
2015 में लालू जी के साथ जाने के फैसले पर पुनर्विचार क्यों किया? -BJP
रविशंकर प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार हमें छोड़कर चले गए और कहा कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही थी. नीतीश कुमार से हम पूछते हैं कि आप हमारे साथ कैसे और क्यों आए थे? आपने लालू यादव को छोड़ा था, जब हम लोग चारा घोटाले की लड़ाई लड़ रहे थे, आपने समता पार्टी बनाई थी. बीजेपी आज नीतीश कुमार से पूछना चाहती कि 2015 में लालू जी के साथ जाने के फैसले पर आपने पुनर्विचार क्यों किया. साल 2017 में आपने क्यों कहा कि मैं बहुत असहज हूं, क्योंकि तेजस्वी अपने ऊपर लगे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, ये आपने खुलकर कहा था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव में बिहार में आप नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते और आपके सांसदों की संख्या 16 हो गई है. 2020 के विधानसभा में आपको 43 सीट मिली बीजेपी की सीटें आपसे दोगुनी थी फिर भी इसके बदले कोई चर्चा नहीं हुई और आपको मुख्यमंत्री बनाया गया.
बिहार में बुधवार को शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण
बता दें के बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का कल बुधवार को शाम 4 बजे शपथ ग्रहण होगा. इस नई सरकार के बारे में राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा सरकार बन गई अब सबको रोजगार मिलेगा. बिहार में जिस तरीके से खेला हुआ उसी खेला का रिजल्ट दिखाने का काम हुआ है. अब सब कुछ जनता के ऊपर है, जनता चाहेगी तो बीजेपी का 2 मिनट में बुखार छुड़ा देगी. हमें जो भी मिलेगा वो हमें स्वीकार होगा.