(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: 'दिन में सपने मत देखें लालू यादव', रविशंकर प्रसाद ने दिया 'मोदी अब गए' का जवाब
Ravi Shankar Prasad: सांसद रवि शंकर प्रसाद ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है, कहा वो अपने बारे में भी बहुत भविष्यवाणी करते थे. 12 साल कहां चले गए.
Ravi Shankar Prasad On Lalu Yadav: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के उस बयान पर रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चार जून के बाद हमारी सरकार बनने जा रही है. यानी उनका दावा है कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उनके इस बयान पर मंगलवार (28 मई) को रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव तो अपने बारे में भी बहुत भविष्यवाणी करते थे. 12 साल कहां चले गए थे.
रविशंकर प्रसाद का लालू यादव पर हमला
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव दिन में सपने देख रहे हैं. देखने दिजीए. जनता हमारे साथ है. वहीं राहुल गांधी के एक झटके में नौकरी देने वाले बयान पर कहा कि वो सब काम एक झटके में ही करते हैं और एक झटके में उनकी सरकार चली भी जाती है. हालांकि उन्होंने पटना साहिब सीट पर क्या होगा, इस पर कोई जवाब नहीं दिया.
#WATCH | Patna, Bihar: BJP leader Ravi Shankar Prasad says, "Lalu Yadav used to predict a lot about himself, then where did he go for 12 years? He is daydreaming." https://t.co/1cinIUUKKT pic.twitter.com/JATgVmDmgC
— ANI (@ANI) May 28, 2024
क्या है लालू यादव का दावा
बता दें कि आरजेडी चीफ यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इस बार नरेंद्र मोदी जा रहे हैं. केंद्र में चार जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बिहार समेत पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर है. इसके साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी अपने को 'अवतार' कहते हैं. वो तो चार तारीख को ही नतीजा का पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Results: 'मोदी गए अब... 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी', लालू यादव का बड़ा बयान