Ravi Shankar Prasad On Lalu Yadav: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के उस बयान पर रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चार जून के बाद हमारी सरकार बनने जा रही है. यानी उनका दावा है कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उनके इस बयान पर मंगलवार (28 मई) को रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव तो अपने बारे में भी बहुत भविष्यवाणी करते थे. 12 साल कहां चले गए थे.
रविशंकर प्रसाद का लालू यादव पर हमला
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव दिन में सपने देख रहे हैं. देखने दिजीए. जनता हमारे साथ है. वहीं राहुल गांधी के एक झटके में नौकरी देने वाले बयान पर कहा कि वो सब काम एक झटके में ही करते हैं और एक झटके में उनकी सरकार चली भी जाती है. हालांकि उन्होंने पटना साहिब सीट पर क्या होगा, इस पर कोई जवाब नहीं दिया.
क्या है लालू यादव का दावा
बता दें कि आरजेडी चीफ यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इस बार नरेंद्र मोदी जा रहे हैं. केंद्र में चार जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बिहार समेत पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर है. इसके साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी अपने को 'अवतार' कहते हैं. वो तो चार तारीख को ही नतीजा का पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election Results: 'मोदी गए अब... 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी', लालू यादव का बड़ा बयान