पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी नेता द्वारा देश की सेना को लेकर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजनीति गरमा रही है. रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से उनको मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को क्या लगता है कि आरजेडी विधायक के इस टिप्पणी से देश खामोश हो जाएगा. इस तरह के नेता को नीतीश कुमार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. मुख्यमंत्री को कम से कम सेना की तो शाख बचानी चाहिए.
‘नीतीश कुमार मंत्री को बर्खास्त करें’
उन्होंने ये भी कहा कि वह उस व्यक्ति का नाम भी नहीं लेना चाहते हैं जिसने हमारी सेना का अपमान किया है. सेना के खिलाफ इस तरह के अपशब्द कहे हैं. कहा कि नीतीश कुमार को कम से कम सेना की साख तो बचाकर रखनी चाहिए. ऐसे मंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि बीजेपी साल 2024 का चुनाव जीतेगी. इसके अलावा भी बीजेपी ही हर चुनाव में आगे रहेगी.
सेना को लेकर दिए बयान पर विवाद
बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा था कि जिसने भी अग्निपथ योजना का विचार किया है, उसे फांसी पर लटका देना चाहिए. इसके अलावा भी उन्होंने भारतीय सेना को लेकर आपत्तिजनक शब्द बोले थे. इसे लेकर बवाल मचा है. बीजेपी की ओर से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. पार्टी के नेता उनको बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. उधर, सुशील मोदी ने भी साफ कहा है कि बिहार सरकार के मंत्री पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. सेना को लेकर राजनीति करना गलत है. बिहार के नेता मंत्री इस तरह की बयानबाजी कर रहे जो कि सरासर गलत है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘वचन दिए हैं नीतीश कुमार’, RJD विधायक बोले- मुख्यमंत्री अपना वादा पूरा करें, जल्द से जल्द करें ये काम