रक्सौल: भारत नेपाल बॉडर से सटे अंतरराष्ट्रीय शहर रक्सौल में कपड़ा की आड़ में ब्राउन शुगर तस्करी के काले कारोबार का कस्टम ने खुलासा किया है. यह ब्राउन शुगर देश के कई बड़े शहर में भेजने की लिए नेपाल से रक्सौल में ला कर रखा गया था. लेकिन विभाग ने तत्तपरता दिखाते हुए उसे जब्त कर लिया. रक्सौल में 258 करोड़ का 86 किलो ब्राउन शुगर का बड़ा खेप जप्त होने से खुफिया और सुरक्षा एजेंसी सकते में है.


गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई


बता दें कि रक्सौल कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रक्सौल बॉर्डर के नजदीक प्रेम नगर मोहल्ले में तस्करी के लिए कपड़ा जमा किया गया है. सूचना पर कस्टम और एसएसबी ने प्रेम नगर के एक घर में जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो 19 बंडल कपड़ा जप्त किया. कस्टम की टीम ने जब बोरा खोलकर जांच किया तो सन्न रह गए.


86 किलो ब्राउन सुगर किया गया बरमाद


जांच के दौरान 16 बोरा कपड़ों में तीन बोरा में पैकेट में पैक कर रखा गया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. जप्त ब्राउन शुगर का वजन करीब 86 किलो बताया जा रहा है. जप्त ब्राउन सुगर को जांच के लिए भेजा गया है. ब्राउन शुगर का इंटरनेशनल वैल्यू एसएसबी के अनुसार 3 करोड़ प्रति किलो है. इस हिसाब से जप्त ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय वैल्यू 258 करोड़ रुपये हैं.


इंडियन मार्केट वैल्यू 25 करोड़


वहीं, कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने जब्त ब्राउन शुगर का भारतीय वैल्यू 25 करोड़ रुपये के आसपास बताया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. टीम बनाकर मामले जांच की जा रही हैं.


( इनपुट - जय प्रकाश तिवारी )