गोपालगंज: मुंगेर सांसद ललन सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी की मीटिंग के पोस्टरों से केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर गायब हो गई है. मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है. 


मंत्री समेत कई नेता हुए शामिल


पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद जिले में जेडीयू की ओर से शनिवार को जादोपुर रोड स्थित शंभू मैरिज हॉल में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन मंत्री सुनील कुमार के अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह समेत कई पार्टी कई नेता और जिला व प्रखंड प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल हुए.


बता दें कि संगठन मजबूती को लेकर और पंचायत चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर यह अहम बैठक आयोजित की गई थी. हालांकि, इस बैठक में पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया. दरअसल, जेडीयू कार्यसमिति की बैठक में जो पोस्टर लगाए गए थे, उन पोस्टरों से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर गायब थी.


मंत्री ने दी ये सफाई


इस संबंध में जब मंत्री सुनील कुमार से पूछा गया तो उन्होंने सफाई भी दी. मंत्री ने कहा कि यह पोस्टर जिले से बनाया गया है. हो सकता है भूलवश केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की फोटो नहीं लगाई गई हो. मंत्री की मानें तो उन्होंने इस बात पर ध्यान भी नहीं दिया था.


वहीं, कार्यसमिति की बैठक को लेकर सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए द्वारा बेहतरीन कार्य कराया जा रहा है. सरकारी योजनाओं और विकास के कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है. 


उन्होंने कहा कि बिहार में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं. कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाना है. लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें. चुनाव के समय जेडीयू को लोगों का समर्थन मिल सके, बैठक का यह भी उद्देश्य है.


यह भी पढ़ें -


RJD विधायक ने खेल रत्न पुरस्कार के नाम में बदलाव के फैसले का किया समर्थन, कहा- विरोध करना ठीक नहीं


Bihar Politics: ललन सिंह ने भरी हुंकार, कहा- सहयोगियों के आस में नहीं बैठेगी जेडीयू, अपने बलबूते पर लड़ेगी