RCP सिंह ने चिराग पासवान से पूछे सवाल तो भड़क के गए LJPR के नेता, पूछा- आपने क्या...
Raju Tiwari: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पत्र के जरिए चिराग पासवान के आठ महीने के काम का ब्योरा दिया है. साथ ही सवाल भी पूछा है कि आप भी केंद्रीय मंत्री थे बताएं क्या किए थे.

Chirag paswan News: बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता और के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और वर्तमान के मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बीच इन दिनों लेटर के जरिए जंग छिड़ी हुई है. आरसीपी सिंह ने चिराग पासवान से 8 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा मांगा, जिस पर चिराग की पार्टी के नेता भड़क गए और दो पन्ने में चिट्ठी लिखकर आरसीपी सिंह से ही जवाब मांगा कि आपने केंद्रीय मंत्री रहकर बिहार के लिए क्या किया. पहले उसका जवाब दे दीजिए. साथ ही चिराग पासवान के कामों का लेखा जोखा भी पत्र के जरिए दिया है.
आरसीपी सिंह ने पूछे थे ये सवाल
दरअसल आरसीपी सिंह ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान से लेटर के जरिए सवाल पूछा है कि आप बताएं कि 8 महीने में बिहार के लिए अब तक क्या किया है. उन्होंने लिखा है कि आपके जरिए अब तक कोई काम केंद्र के मंत्री के तहत नहीं किया है. इस पर चिराग पासवान ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पत्र के जरिए आरसीपी सिंह को चिराग पासवान के आठ महीने के काम का ब्योरा भी दिया है, तो साथ ही सवाल भी पूछा है कि आप भी केंद्रीय मंत्री थे आप बताएं क्या किए थे.
राजू तिवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि आरसीपी बाबू आप हमसे उम्र में भी और राजनीतिक तौर पर अनुभव में भी बड़े हैं, लेकिन चिराग पासवान ने क्या किया वह आपको पहले बताता हूं. उन्होंने लिखा कि कुछ महीने पहले पटना के ताज होटल में बिजनेस मीट हुई थी 2181 करोड़ की लागत से कंपनियां इन्वेस्ट करने जा रही है. इसमें करीब 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
उन्होंने लिखा कि हमारे नेता चिराग पासवान की पहल पर केंद्रीय बजट में जो ऐलान हुआ है कि बिहार में नेफ्टम NIFTEM (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी इंटर्नशिप एंड मैनेजमेंट) खुलने जा रहा है. यह हमारे नेता की देन है. इसी वर्ष बजट में मखाना बोर्ड का गठन की घोषणा हुई है यह हमारे नेता चिराग पासवान की देन है.
चिराग की पार्टी ने पूछे आरसीपी सिंह से ये सवाल
इसके अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को मजबूत करने में बिहार के लिए कई कामों की स्वीकृति हुई है. उसका हवाला डेटा के साथ राजू तिवारी ने अपने पत्र में दिया है. अंत में लिखा है कि महोदय जहां तक मेरी जानकारी है कि स्वयं आप भी केंद्र में इस्पात मंत्री थे मैं और समस्त बिहार की जनता भी जानना चाहती है और सब के मन में यह सवाल कौंध रहा है कि आप के कार्यकाल में बिहार को क्या मिला सभी चाहते हैं आप भी इसे साझा करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

