(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Liquor Ban in Bihar: 'पटना एयरपोर्ट पर ऐसा अनाउंसमेंट ठीक नहीं', शराबबंदी कानून पर भड़के RCP सिंह, कहा- शर्मिंदगी होती है
RCP Singh Statement: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी जो सरकार है, वो सात पार्टी की है, लेकिन जो मेन पार्टी वो जेडीयू और आरजेडी ही है. आप सभी जानते हैं कि इनका विलय होने वाला है.
नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने मंगलवार को अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की चित्र पर माल्यार्पण किया. इस आयोजन के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर शराबबंदी कानून को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) की वजह से ही पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर होने वाले अनाउंसमेंट से शर्मिंदगी होती है.
पर्यटक नहीं आने के पीछे शराबबंदी भी है वजह- पूर्व केंद्रीय मंत्री
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार नालंदा में पर्यटक बढ़ाना चाहती है, बिहार में कम पर्यटक आने के पीछे शराबबंदी भी एक वजह है. पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही लोगों को बिहार में शराबबंदी के बारे में जानकारी दी जाती है. क्या नीतीश कुमार को ये अनाउंसमेंट ठीक लगता है. बिहार में प्लेन से उतरते ही पर्यटकों को महात्मा बुद्ध और महावीर के बारे में जानकारी देनी चाहिए, ये उनकी धरती है.
'मुख्यमंत्री को सीएम बने रहने की है चिंता'
आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी जो सरकार है, वो सात पार्टी की है, लेकिन जो मेन पार्टी वो जेडीयू और आरजेडी ही है. आप सभी जानते हैं कि इनका विलय होने वाला है. विलय होने के बाद मुख्यमंत्री को चिंता है कि हम ही कैसे मुख्यमंत्री बने रहें. इसमें बीजेपी कहां आती है? पिक्चर तो इन दोनों पार्टियों के बीच का है. वहीं, इस दौरान शराबबंदी को लेकर आरजेडी की पॉलिसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले इसको लेकर आरजेडी क्या कहती थी? और अब सरकार में आते ही चुप हो गई है.
मुख्यमंत्री को पैर छूने पर कर दिया मजबूर- आरसीपी
नीतीश कुमार को लेकर आरसीपी सिंह ने आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरजेडी के साथ हैं तो वो उनसे क्या करा रही है? पैर में नतमस्तक करा रही है, मुख्यमंत्री किसका- किसका पैर छूते चल रहे हैं. संगति का तो प्रभाव पड़ता ही है. जब हम लोग साथ थे, तब वो किसी का पैर छूते थे? लेकिन उनके साथ जो अभी हैं वो उन्हें कहां पहुंचा दिए हैं.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit: 'PM के सामने आने की हिम्मत नहीं हुई', CM नीतीश पर निशाना साधते हुए ऐसा क्यों बोले सुशील मोदी?