पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) बीजेपी में शामिल होने के बाद आज गुरुवार (18 मई) को पहली बार पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में उनके चाहने वाले और समर्थकों की भीड़ जुटी थी. ढोल-नगाड़े के साथ आरसीपी सिंह का स्वागत किया गया. आरसीपी सिंह ने एयरपोर्ट से बाहर आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेडीयू अब है कहां? जेडीयू तो खत्म हो चुकी है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे पास जो इतनी ज्यादा भीड़ आप देख रहे हैं वह कहीं दूसरे जगह के नहीं है. यह सब जेडीयू के ही कार्यकर्ता हैं जो हमारे साथ हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. अब बीजेपी का जेडीयू से तो को चुनौती ही नहीं है क्योंकि जेडीयू अब समाप्त हो चुकी है.
नीतीश कुमार का काम सिर्फ घूमना: आरसीपी सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा उनका काम सिर्फ सभी राज्यों में घूमना है. जनता की सेवा करना नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि आज बीजेपी कार्यालय में मिलन समारोह है. वह वहां जा रहे हैं. वहां के कार्यक्रम बाद वह विस्तार से मीडिया के लोगों से बात करेंगे.
कई जेडीयू नेता आज थामेंगे बीजेपी का दामन
बता दें कि कभी आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे, लेकिन उनके महागठबंधन में शामिल होने के कई महीने पहले से ही दोनों में नाराजगी देखी जा रही थी. जब राज्यसभा सांसद के चुनाव की बात आई तो नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को किनारा कर दिया. इसके बाद से नीतीश और आरसीपी में दूरी बन गई थी. आरसीपी सिंह बराबर नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों पर हमला करते रहे हैं. बाद में जेडीयू से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. एक सप्ताह पहले आरसीपी सिंह ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली है. आरसीपी सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले कन्हैया प्रसाद सिंह भी आज बीजेपी में शामिल होंगे. साथ ही आरसीपी सिंह के कई करीबी नेता जो पहले जेडीयू में थे आज वो बीजेपी का दामन थामने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: 'हमारा जनाता बबुआ जीएम होइहें, ना ना ऊ त डीएम होइहें हो', धीरेंद्र शास्त्री पर चढ़ा सोहर का रंग