पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू माफिया की गुंडागर्दी और महिला पुलिसकर्मी की पिटाई पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को खूब सुनाया है. मंगलावर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए न सिर्फ बालू माफिया का जिक्र किया बल्कि यह भी कहा कि पहले के और अब के नीतीश कुमार में फर्क है. कहा कि वो आज भी सीएम हैं और पहले भी थे लेकिन सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है.


नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि पटना से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बालू माफिया और उनके दरिंदों ने किस प्रकार से खनिज विभाग के पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला किया यह पता है न? अगर आपको पता नहीं चला है तो आप पता कर लीजिए. रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वो बहादुर महिला खनिज पदाधिकारी अपने कर्तव्य के पालन के लिए घटनास्थल पर गई थी. बालू माफिया और उसके गुंडे महिला पदाधिकारी पर जान मारने की नीयत से आक्रमण कर रहे थे. वो असहाय होकर गिर गई. वो तो भगवान ने उस पदाधिकारी की जान बचाई.



कानून की उड़ रही धज्जियां: आरसीपी


आरसीपी सिंह ने बिहटा में हुए हमले को लेकर आगे कहा कि वह आक्रमण खनिज विभाग के पदाधिकारियों पर नहीं बल्कि वह हमला सीधे सरकार पर था. बालू, राज्य की खनिज संपदा है. उसके खनन पर एकमात्र अधिकार राज्य का होता है. राज्य सरकार की अनुमति से ही वैध रूप से बालू का खनन होता है. पर यह क्या? बालू माफिया खुल्लम खुल्ला कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ट्रक पर ओवरलोडिंग कर सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं. अवैध कमाई कर रहे हैं. सड़कों को भी बर्बाद कर रहे हैं. बालू माफिया का हौसला तो देखिए, उसे कानून का भय नहीं है.


मुख्यमंत्री को आरसीपी सिंह ने याद दिलाते हुए कहा- "नीतीश बाबू 2005-2010 के बीच आपके शासनकाल में माफिया एवं अपराधी कानून से डरते थे और आज वे सरे आम कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं. अक्सर ही बालू घाटों में वर्चस्व को लेकर माफिया में गोलीबारी की घटना होती रहती है. जनता के बीच दहशत का माहौल फैलाया जाता है, जो कि 2005-2010 में आपके ही कार्यकाल में संभव नहीं था. उस समय आप ही मुख्यमंत्री थे और आज भी आप ही मुख्यमंत्री हैं. आप मुख्यमंत्री जरूर हैं लेकिन अब सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है."


यह भी पढ़ें- Patna News: 'नीतीश मुख्यमंत्री जरूर लेकिन सरकार का इकबाल समाप्त', पटना में हुई गुंडागर्दी पर बोले आरसीपी सिंह