पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) कई मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को हमेशा घेरते रहे हैं. जेडीयू से अलग होने के बाद आरसीपी सिंह के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार हैं. वहीं, सोमवार को उन्होंने नए अंदाज में ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार पर तंज कसा. इसके लिए कविता के माध्यम से उन्होंने हमला बोला. उन्हें भूंजा पार्टी की चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारियों के लिए व्यंजनों की बहार है और जनता के लिए सत्तू का इंतजार है.
'जनता दरबार है, जनता दरबार है'
आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'आज सोमवार है, जनता दरबार है. फरियादिओं की भरमार है, पर बरसों से फरियादों के फैसले का इंतजार है, जनता दरबार है, जनता दरबार है. खर्चा बेशुमार है, पर परेशानियां बरकरार है. जनता दरबार है, जनता दरबार है. जनता को सत्तू का इंतजार है, पर मंत्रियों अधिकारियों के लिए व्यंजनों की बहार है. जनता दरबार है, जनता दरबार है. शाम को भूंजा (भूंजा पार्टी) का इंतजार है, वाहवाहियों की भरमार है. जनता दरबार है, जनता दरबार है. नीतीशे कुमार है.
आरसीपी सिंह सीएम पर लगातार हैं हमलावार
बता दें कि राजधानी पटना में पिछले तीन दिनों से इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए. इसके बाद सोमवार को चार देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, इसको लेकर आरसीपी सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया. इसके पहले भी आरसीपी सिंह अपनी बिहार की यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते रहे. उन्होंने कहा था कि बिहार की स्थिति अब 2005 से भी ज्यादा बदतर हो गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Meeting: कैबिनेट में 6 एजेंडों पर मुहर, 3 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को होगा फायदा, महंगाई भत्ता भी बढ़ा