पटना: आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला. उन्होने सरकार के कार्यक्रम और नीतियों पर सवाल उठाया. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) ने जो बजट पेश किया है करीब करीब दो लाख 62 हजार करोड़ का बजट है जिसमें कृषि विभाग का बजट निकाल कर देख लीजिए मात्र दो हजार सात सौ 81 करोड़ का बजट है. कहा कि बताइए कृषि के लिए मात्र दो परसेंट बजट पास हुआ है, इससे बिहार का भला नहीं होगा. बिहार के मंत्रियों को कुछ नहीं आता. कोई पढ़ा लिखा नहीं है. बस शाम में मुख्यमंत्री के साथ बैठकर भूंजा खाते हैं और फील्ड पर जाते हैं.
 
नीतीश बाबू बोलते हैं कि 10 लाख रोजगार देंगे
 
आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार में 76% लोग कृषि पर आधारित हैं तो मात्र बजट को दो परसेंट ही कृषि को दिया जा रहा है? आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की सोच पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बताएं उनकी क्या सोच है? उनकी मानसिकता को बदलनी चाहिए और मानसिकता तभी बदलेगी जब नीचे लोग उस चीज को समझेंगे. अब नीतीश कुमार बोलते हैं कि 10 लाख रोजगार देंगे. आरसीपी सिंह ने कहा कि पूरी भर्तियों की लिस्ट निकाल लीजिए, इसमें दो लाख से अधिक सरकारी भर्तियां नहीं दिखती हैं. बाकी आप कहां से देंगे 10 लाख की बात करते हैं.
 
भारत देश दुनिया में पांचवां सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है


आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश की ताकत क्या है, विविधता में एकता. हमारा देश सभी धर्म और संप्रदाय को मानने वाला है और इन सब की वजह से हमारा देश अव्वल राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि भारतीयों के चलते आज भारत दुनिया में पांचवां सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. पूछने पर कि क्या नीतीश कुमार के मंत्री इस बात की पूरी जानकारी नहीं रखते हैं तो उन्होंने कहा ही मंत्रियों को क्या पता, पढ़े-लिखे होंगे तब ना इनको तो शाम में मुख्यमंत्री के पास बैठकर भूंजा खाना है तो यह क्या जानेंगे.


यह भी पढ़ें- Nalanda Murder: नालंदा में कई टुकड़ों में मिली महिला की लाश, कुत्ते नोंच रहे थे, पति पर कुल्हाड़ी से काटने का आरोप