पटनाः एनडीए से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अलग होने के बाद जेडीयू (JDU) की ओर से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) को बीजेपी (BJP) ने खुद से मंत्री बना दिया था. इस पर लगातार बीजेपी और जेडीयू की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. अब इस मामले पर राज्यसभा के सदस्य और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सबूत के साथ जवाब दिया है. सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट किया है.


सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट में जेडीयू और जेडीयू के कई नेताओं के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाया है. सुशील कुमार मोदी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में जेडीयू के कई नेता केंद्र में मंत्री बनने पर आरसीपी सिंह को बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने लिखा है- "नीतीश जी कह रहे हैं कि RCP को बिना पूछे केंद्र में मंत्री बना दिया? JDU के tweet और ये चित्र कुछ और बयान कर रहे हैं."






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: संजय जायसवाल का बड़ा बयान- बताया क्यों BJP को छोड़ अलग हुए नीतीश, सुनकर बौखलाया JDU और RJD


ट्वीट में लगाया पुराना स्क्रीनशॉट


स्क्रीनशॉट में जेडीयू के नेता अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी, उमेश सिंह कुशवाहा समेत कई नेताओं ने बधाई दी है. वहीं एक तस्वीर में यह भी दिख रहा है कि जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. नीतीश कुमार की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री (उस समय) आरसीपी सिंह ने लोस में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. बता दें कि बीजेपी लगातार इस बात को लेकर हमलावर है कि आरसीपी सिंह को बिना नीतीश कुमार की मर्जी के मंत्री बनाया गया है. इसी को लेकर सुशील कुमार मोदी ने पुराने स्क्रीनशॉट के साथ इस बार ट्वीट किया है.


यह भी पढ़ें- Anand Mohan: बिहार में महागठबंधन की सरकार और 'आजाद' हो गए आनंद मोहन, BJP ने कहा- जंगलराज आया