नालंदा: मोगलकुआं-रहुई रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में मंगलवार (27 जून) को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यकाल के नौ साल पूरा होने पर बीजेपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी नेता नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav) और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) भी पहुंचे थे. जनसभा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष की अगली बैठक शिमला में होने वाली है और वहां आपस में हाथापाई होगी.
आरसीपी सिंह ने कहा कि पटना की बैठक में इन्होंने यह भी नहीं बताया कि कौन दूल्हा और कौन बाराती है, सबको पता चल गया. अखबार अब देख लीजिए, ममता बनर्जी क्या कह रही हैं. कांग्रेस और सीपीआई को क्या सुना रही हैं. मीडिया से कहा कि जरा देख लीजिए कि दिल्ली का क्या हाल है. अरविंद केजरीवाल ने क्या अल्टीमेटम दिया है. नीतीश बाबू देश के पूरे नेता को बुलाकर यहां एकता कर रहे हैं. नीतीश कुमार पहले अपनी पार्टी को देखें. घर में कुछ बचा नहीं है इसलिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह कर रहे हैं.
भारत की जनता नरेंद्र मोदी के साथ: नंद किशोर यादव
वहीं पूर्व मंत्री सह बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने भी 23 जून को हुई पक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यह महागठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन बनाया गया है. सारे भ्रष्टाचारी और परिवारवादी लोग अपने आप को बचाने के लिए एक मंच पर आ रहे हैं. देश की जनता देख रही है कि केंद्र की मोदी सरकार ने नौ सालों में देश के हर तबकों के लिए विकास का काम किया है. महागठबंधन एक मंच पर आकर कुछ भी कर ले भारत की जनता नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.