नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) सोमवार की शाम राजगीर पहुंचे. झारखंड में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए चितरंजन कुमार के परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना प्रकट की. साथ ही शहीद परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे. प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर वे जमकर बरसे. कहा कि पहले बिहार को देखिए, उसके बाद देश की सोचिएगा.
आरजेडी नेता के बयान का समर्थन करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को आश्रम खोलने की अच्छी सलाह दी है. जब नीतीश कुमार बैठते हैं और भूंजा पार्टी के सम्मानित सदस्य होते हैं जरा उनसे पूछिए, उनकी इच्छा यही है कि वो आश्रम जाएं और लोगों को प्रशिक्षण दें. इतना ही नहीं शिवानंद तिवारी ने तो उत्तराधिकारी भी बता ही दिया है कि किसे आगे बढ़ाना है.
'दाएं-बाएं में समय बर्बाद नहीं करें नीतीश'
यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार मेरी जन्म भूमि है और उत्तर प्रदेश कर्म भूमि रही है. अच्छी तरह से उत्तर प्रदेश को जानते हैं. नीतीश कुमार कभी उत्तर प्रदेश गए हैं? एक बार योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश ही क्यों और भी राज्यों में पटेल समाज है. वहां से चुनाव लड़ें. बगल में झारखंड है, ओडिशा, राजस्थान मध्य प्रदेश चले जाइए. आपने (नीतीश कुमार) बिहार की राजनीति की है. बिहार के लोगों ने भरोसा किया है. बिहार में काम कीजिए और दाएं बाएं में समय बर्बाद नहीं करें. आरसीपी सिंह ने अंत में यह भी कहा कि नीतीश कुमार के पास अंतिम अवसर है. अंतिम ओवर का मैच है.
यह भी पढ़ें-