नालंदा: नए संसद भवन पर आरजेडी के ट्वीट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से किए जाने से जुड़े बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान आरजेडी द्वारा देना गलत और लोकतंत्र का अपमान है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर को अगर आरजेडी ताबूत के नजरिए से देखती है तो आरजेडी की सोच साफ-साफ झलकती है. 


आरसीपी सिंह ने कहा- आरजेडी की सोच झलकती है


पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना. इस दौरान बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने राजद द्वारा नई संसद को ताबूत कहने के सवाल पर कहा कि यह तो अपनी-अपनी सोच है. भारतवर्ष में लोकतंत्र पूरी तरह से जीवंत है. संसद भवन के अंदर हमारे जितने भी सांसद हैं. देश के मुद्दों पर चर्चा करते हैं. ऐसे जीवंत लोकतंत्र के मंदिर को अगर आरजेडी ताबूत के नजरिए से देखती है तो आरजेडी की सोच साफ -साफ झलकती है. अगर आरजेडी की सोच अभी यही है तो आने वाले चुनाव में बिहार की जनता इनको बता देगी कि इनकी हैसियत क्या है.


मंत्री श्रवण कुमार के बयान पर दिया जवाब


बीते दिन मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में आरसीपी सिंह को लेकर एक बयान दिया था. मंत्री ने कहा था "जिस तरह जेडीयू पार्टी को बूथ स्तर पर लेकर गए थे उसी तरह बीजेपी को बूथ स्तर पर ले जाएं, फिर मिलेगा परिणाम". इस पर आरसीपी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनका आप नाम ले रहे हैं उन लोगों को हम नहीं जानते हैं.


आरसीपी सिंह ने कहा कि मंत्री ने मान लिया न कि जब हम थे तब पार्टी बूथ स्तर तक गई थी और बूथ स्तर पर संगठन मजबूत हुआ था. आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि पिछली बार 43 सीट भी आया था आगे जब चुनाव होगा तो जो बोल रहे हैं उनको बोलिएगा कि नालंदा के लोग उनके लिए खड़े हैं पता चला जायेगा इस बार कितना वोट मिलता है.


इसे भी पढ़ें: Bihar Summer Camp: इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी, जानें नई पहल की बड़ी वजह