(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार में महागठबंधन सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर RCP सिंह ने दी बधाई, CM नीतीश को दिया 'खास' संदेश
RCP Singh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
नालंदा: बिहार में नीतीश और तेजस्वी की सरकार के एक साल होने पूरे होने पर एक ओर महागठबंधन के नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी सरकार पर हमलावर है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ रहे और उनके करीबी आरसीपी सिंह (RCP Singh) सिंह ने इस मौके पर बधाई भी दी और मुख्यमंत्री पर हमला भी किया. बुधवार (9 अगस्त) को आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला किया.
ट्वीट कर सीएम नीतीश पर बरसे आरसीपी सिंह
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह लगातार हमलावर हैं. लगातार बिहार की महागठबंधन सरकार की पोल खोल रहे हैं. आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "आज से एक वर्ष पूर्व पुनः नीतीश बाबू ने बिहार की जनता के द्वारा दिए गए जनादेश के साथ विश्वासघात किया था. विश्वासघाती सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है. सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. विकास की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है. बेरोजगारी मुंह बाए खड़ी है. युवाओं का पलायन बिहार से बदस्तूर जारी है. किसान तबाह हैं. मजदूर बेहाल हैं. छात्र उदास हैं."
आरसीपी सिंह ने कहा- "अगर कोई खुश है तो वो है दारू माफिया, बालू माफिया, जमीन माफिया, अराजक तत्व, सरकार संरक्षित एवं पोषित पदाधिकारी, भुंजा पार्टी, सरकारी योजनाओं एवं संसाधनों का बंदरबांट करने वाले बिचौलिए. ऐसी सरकार चलाने के लिए बहुत बहुत बधाई नीतीश जी. विश्वासघात जिंदाबाद! कुर्सीवाद जिंदाबाद! अहंकारवाद जिंदाबाद! लाठी-गोली की सरकार जिंदाबाद!"
आरसीपी सिंह के ट्वीट पर उनके समर्थक कमेंट भी करने लगे. ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- "आरसीपी सर जिंदाबाद, जिंदाबाद, जिंदाबाद." वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- "ठीक कहा सर आपने, यह माफिया, विश्वासघातों और भ्रष्टाचारियों की सरकार है."
यह भी पढ़ें- No Confidence Motion: ABCD भी जानते हो…? लोकसभा में गरजे ललन सिंह, BJP को कहा- 2024 में 40 की 40 सीट हारोगे