RCP Singh News: 'नीतीश अपने मंत्रियों को समझाएं', आरसीपी सिंह ने कहा- हमलोग तो एक ही चंद्रशेखर को जानते थे, लेकिन...
Bihar News: मंगलवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आरसीपी सिंह एक कार्यक्रम में पहुंचे. वहां उन्होंने शिक्षा मंत्री को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली है.
![RCP Singh News: 'नीतीश अपने मंत्रियों को समझाएं', आरसीपी सिंह ने कहा- हमलोग तो एक ही चंद्रशेखर को जानते थे, लेकिन... RCP Singh News: RCP Singh Attacks Nitish Kumar on Karpuri Thakur Jayanti 2023 Saying We knew only Chandrashekhar Azad But RCP Singh News: 'नीतीश अपने मंत्रियों को समझाएं', आरसीपी सिंह ने कहा- हमलोग तो एक ही चंद्रशेखर को जानते थे, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/f5b3607b3b3a6a70cb860e2d261066bc1674549496485576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP singh) मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर बरसे. मुद्दा रहा शिक्षा मंत्री का रामचरितमानस वाला बयान जिसने बिहार की राजनीति में खूब हलचल पैदा की. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार को हो क्या गया है. मुख्यमंत्री को सबसे पहले अपने मंत्रियों को बुलाकर देश का संविधान, सनातन धर्म, परंपरा इन सब चीजों पर समझाना चाहिए. हम लोग तो एक ही चंद्रशेखर को जानते थे जो कि चंद्रशेखर आजाद थे. उन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी. ये लोग क्या कर रहे हैं. समाज को तोड़ने का काम कर रहे.
मंत्री ऐसे बयानों से समाज को बांटने का काम कर रहे
आरसीपी सिंह ने गुस्से में कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री कुछ भी बयान देते रहते हैं. उनको सनातन धर्म और देश की पुरानी परंपरा की समझ नहीं है. बताएं कि रामचरितमानस कोई टिप्पणी का विषय है क्या? उस पर इस तरह से उनके मंत्री बयान देंगे तो ये तो हंसने का ही पात्र हुआ ना. मतलब नीतीश कुमार के मंत्री कुछ भी बोल देते हैं. जो मन में आए बोलते रहते हैं. हमलोग तो एक ही चंद्रशेखर आजाद को जानते जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी है. एक ये चंद्रशेखर हैं जो समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. इस तरह के बयानों से नफरत फैला रहे हैं. रामचरितमानस पर कैसे कोई टिप्पणी कर सकता है.
मुख्यमंत्री जी को अपने मंत्रीगणों को सबसे पहले संविधान के बारे में और देश की सनातन परंपरा के बारे में समझाना चाहिए .. pic.twitter.com/uAjpJQYtP6
— RCP Singh (@RCP_Singh) January 24, 2023
कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में पहुंचे थे आरसीपी
बता दें कि आज कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. इसे लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस दौरान आरसीपी सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को लेकर भी कई बातें कहीं. इसी दौरान शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस वाले बयान पर उनका गुस्सा फूटा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह नालंदा में छात्रों के कार्यक्रम में ही कहा था कि रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है. इसमें नीच जाति के लोगों को गालियां दी गई हैं. उनको शिक्षा से वंचित रखने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Reaction: उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर आ गई नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया, दो लाइन कहा और काट ली कन्नी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)