RCP Singh News: लालू परिवार पर रेड को लेकर बोले आरसीपी सिंह, CM नीतीश समेत महागठबंधन के नेताओं को भी घेरा
Bihar News: लालू परिवार और उनके करीबियों पर रेड को लेकर पक्ष और विपक्ष सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. रविवार को आरसीपी सिंह ने भी जांच एजेंसियों की तारीफ करते हुए बहुत कुछ कहा है.
![RCP Singh News: लालू परिवार पर रेड को लेकर बोले आरसीपी सिंह, CM नीतीश समेत महागठबंधन के नेताओं को भी घेरा RCP Singh News: RCP Singh said about the raid on Lalu family, the leaders of the Grand Alliance including CM Nitish also Besieged ann RCP Singh News: लालू परिवार पर रेड को लेकर बोले आरसीपी सिंह, CM नीतीश समेत महागठबंधन के नेताओं को भी घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/ee04e7be0c21428f1235c4a7f72f5f691678624609432576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की रेड को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर जमकर हमला बोला. कहा कि कार्रवाई पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बोलते हैं कि जो महागठबंधन के लोग होते हैं, उन पर ही कार्रवाई होती है. अब ये तो सोचने वाली बात है कि मुख्यमंत्री भी तो महागठबंधन में हैं उनपर कार्रवाई हुई है क्या? आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से लेकर जीतन राम मांझी सभी तो दल में हैं, उन पर कार्रवाई हुई है?
‘जांच एजेंसियां केवल अपना काम करती’
कहा कि रेड को लेकर एजेंसी पर इस तरह से आरोप लगाना सही नहीं है. जांच एजेंसियां अपने दायरे के हिसाब से काम करती हैं. इस प्रकार के आरोप लगाना उचित नहीं. एजेंसी कोई भी काम करती तो मुख्यमंत्री ही कहते हैं न कि देश में लोकतंत्र है, लोकतंत्र में कानून का राज होता. कानून सबके लिए बराबर होता है. इसमें कोई बड़े ये छोटे पद पर रहे या बाहर रहे कोई फर्क नहीं पड़ता. कानून को अपना कार्य करने देना चाहिए. कुल मिलाकर आरसीपी सिंह के कहने का मतलब है कि ईडी और सीबीआई अपना काम कर रही है. अगर उनके पास सबूत होंगे तो ही वो लालू परिवार या उनके करीबियों को घेरे में लेगी.
लालू परिवार पर शिकंजा
लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में लालू परिवार और आरजेडी के खई नेता जांच एजेंसियों की रडार पर हैं. बीते दिनों में हुई रेड में पटना, दिल्ली, मुंबई, झारखंड के दर्जनों ठिकाने पर छापेमारी हुई जिसमें कैश, यूएस डॉलर समेत कई चीजें भी बरामद हुई. उधर, आरजेडी के नेताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको फंसाने की साजिश की जा रही. वहीं बीजेपी के कई नेता साफ तौर पर कह रहे कि अबकि बार लालू यादव और उनका परिवार नहीं बचेगा. सुशील मोदी ने ये बातें कहीं थी. हालांकि स्कैम मामले में जांच एजेंसियां कई तरह के दावे कर रही, लेकिन अभी कुछ पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में भूमि विवाद में खूनी झड़प, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 3 घायल, एक को जबरदस्ती उठाकर ले गए लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)