Bihar Political Crisis: बिहार में हुए सियासी उलटफेर पर RCP सिंह की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देते हुए महागठबंधन के साथ हाथ मिला लिया है. इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि यह बिहार के जनादेश के साथ विश्वासघात है.
RCP Singh on Bihar Political Crisis: बिहार में इस समय सियासी सरगर्मी है और इसी बीच नीतीश कुमार ने मु्ख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं नीतीश कुमार ने महागठबंधन से हाथ मिला लिया है और बिहार में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार की जनता के द्वारा NDA के पक्ष में दिए गए 2020 के जनादेश के साथ विश्वासघात.
वहीं नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव से कहा 2017 में जो हुआ उसे भूल जाएं और एक नया अध्याय शुरू करें. बीजेपी से नाता तोड़ते हुए नीतीश कुमार ने कहा बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया और बीजेपी ने जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची. इधर नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुना गया है, इसका फैसला महागठबंधन के नेताओं के साथ हुई बैठक में हुआ है.
बीजेपी ने कहा- बिहार की जनता इसे बर्दाशत नहीं करेगी
बिहार की राजनीति के पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा BJP ने 74 सीट जीतेने के बाद भी वादे के मुताबिक नीतीश कुमार जी को NDA गठबंधन का मुख्यमंत्री बनाया था. यह बिहार की जनता और BJP के साथ धोखा है, जनता के फैसले का उल्लंघन है. बिहार की जनता इसे बर्दाशत नहीं करेगी. इधर लोजपा (रामविलास पासवान) नेता चिराग पासवान ने कहा नीतीश कुमार की क्रेडिबिलिटी जीरो हैं. हम चाहते हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो और राज्य को नए सिरे से जनादेश देना चाहिए.
Bihar Political Crisis: अब किसे समर्थन देंगे हम प्रमुख जीतन राम मांझी? किया ये बड़ा एलान
बीजेपी के चक्रव्यूह से आए बाहर- उपेंद्र कुशवाहा
इसके अलावा जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा- NDA से अलग होने के निर्णय से देश को फिर से रुढ़िवाद के दल-दल में धकेलने की साजिश में लगी बीजेपी के चक्रव्यूह से हम सब बाहर आ गए. यह निर्णय सिर्फ बिहार ही नहीं देश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. वहीं एबीपी न्यूज से बात करते हुए राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी पद को लेकर कोई चर्चा नहीं है, सबसे पहले नौजवानों को रोजगार देंगे. हम बिहार को आगे ले जाने के लिए साथ आए हैं.