Bihar Politics: आरसीपी सिंह ने खोली महागठबंधन की 'सीक्रेट फाइल', होने वाला है दूध का दूध और पानी का पानी!
RCP Singh News: आरसीपी सिंह 'बदलो बिहार' कार्यक्रम के तहत रविवार को नालंदा में थे. कहा कि जेडीयू में सिर्फ दो ही नेता बचे हैं, नीतीश कुमार और उनके प्रिय ललन सिंह.
नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने रविवार को नालंदा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान नूरसराय थाना इलाके के मकनपुर गांव में 'बदलो बिहार' के तहत उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में महागठबंधन आज भी नहीं है. पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर बुलाया. नीतीश कुमार का न मन मिला, न दिल मिला और न विचार मिला है. सब अपना-अपना समय काट रहे हैं और नुकसान बिहार का हो रहा है.
आरसीपी सिंह ने बयानों से महागठबंधन की सीक्रेट फाइल खोल दी. उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ दिया है इस पर आरसीपी सिंह ने कहा- "मैंने पहले ही कह दिया था कि यह डूबता हुआ जहाज है. पिछली बार मैंने कहा था कि डूब गया और वह सही में डूब गया. अब वहां बच कौन रहे हैं? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके परम प्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह. जहाज डूब जाता है तो उसके कबाड़ की नीलामी होती है."
महागठबंधन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कह रहे हैं कि 2025 में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव होंगे. नीतीश कुमार इस बात को स्वीकार कर सकते हैं लेकिन पार्टी के जितने कार्यकर्ता हैं जिन्होंने संघर्ष किया है वह कैसे स्वीकार कर सकते हैं? 2025 में महागठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा पता नहीं, तेजस्वी यादव को जो कह रहे हैं वह कभी पूरा होने वाला नहीं है.
कानून व्यवस्था पर क्या कहा?
बिहार की कानून व्यवस्था पर भी आरसीपी सिंह ने खूब सुनाया. कहा कि 2005 से 2010 में सुधार था और आज देख लीजिए. पटना में दिनदहाड़े गोली मार दी जा रही है. दारू और बालू के पीछे पूरी सरकार ने प्रशासन को पंगु बना दिया है. आज यह महागठबंधन की सरकार है ही नहीं. बिहार में क्या सरकार होगी.
मुख्यमंत्री को बिहार की जनता ने एनडीए के साथ काम करने का मौका दिया लेकिन नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए नाता तोड़ दिया. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने आरजेडी के खिलाफ राजनीति की और उसी पार्टी की गोद में बैठ गए. आरजेडी के ज्यादा विधायक और नीतीश कुमार के कम विधायक तो यह कैसा शासन?
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार के कहते ही खड़े हो गए बिहार के DGP, सीएम के सवाल का सबके सामने देना पड़ा जवाब