Bihar News: पटना में BJP नेता विजय सिंह की मौत पर अब सामने आए RCP सिंह, कहा- 'नीतीश कुमार हरिद्वार जाएं...'
BJP Leader Vijay Singh Death: आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकारी होता है. सीएम नीतीश किसी तरह बस कुर्सी पर चिपके रहना चाह रहे हैं.

नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने अपने गांव मुस्तफापुर में गुरुवार (12 जुलाई) की देर शाम मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत को लेकर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास ही गृह विभाग है. यह जो घटना हुई है इसकी घोर निंदा करता हूं.
आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकारी होता है. बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने जुलूस निकाला था. सरकार के सामने अपनी बात रखना चाह रहे थे. आपने लाठीचार्ज कर दिया. एक साथी की मौत भी हो गई. ये बहुत ही दुखदायी है. नीतीश कुमार क्या चाह रहे हैं? अब तो स्पष्ट हो गया कि उनको लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई विश्वास नहीं है. किसी तरह वह बस कुर्सी पर चिपके रहना चाह रहे हैं.
'कौन कहेगा ये लोग जेपी आंदोलन के नेता हैं?'
आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा मार्च का मुद्दा क्या था? आप चार्जशीटेड व्यक्ति को डिप्टी सीएम बनाए हुए हैं, बिहार में जो शिक्षक बहाली की नियमावली बनाई गई है उस पर पूरे बिहार में आक्रोश है. आप क्या कर रहे हैं? बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ मार्च में किस प्रकार का व्यवहार किया गया? कौन कहेगा कि ये लोग जेपी आंदोलन के नेता हैं. जहां लाठीचार्ज किया गया वहां मेट्रो का काम चल रहा है. ये मौत नहीं हत्या हुई है. जिम्मेदारी नीतीश कुमार की है. गृह विभाग उन्हीं के पास है.
आरसीपी सिंह बोले- दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
पटना के डाकबंगला चौराहे पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि जिसने भी ये आदेश दिया था सबको सचेत होना पड़ेगा कि क्या आप इसी तरह कार्रवाई करेंगे? क्या लोग जुलूस नहीं निकालेंगे? आप आदेश निकालें कि बिहार में लोग जुलूस नहीं निकालेंगे, प्रदर्शन नहीं करेंगे. जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
आरसीपी सिंह ने कहा कि पूरे बिहार के जितने भी लोग हैं सब देख रहे हैं बिहार में अपराध की स्थिति क्या है. यही पुलिस क्या अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है? शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस पर आप लाठीचार्ज कर रहे हैं. स्पष्ट तरीके से कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री जी थक गए हैं, हार गए हैं. पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वो सोचते थे न हरिद्वार जाएं तो वो जाएं. अब उनके बस का कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar BJP Leader Death: लाठीचार्ज या भगदड़ कैसे हुई बीजेपी कार्यकर्ता की मौत? पटना SSP ने खोज कर लाया सबूत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

