जमुई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ललन सिंह (Lalan Singh) को काफी तरजीह दी, आपकी कुर्सी वो लेंगे क्या? आप जेडीयू में हैं न? बंगला क्यों खाली कराया गया? सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से इतनी बेरुखी क्यों है? ऐसे तमाम सवालों से घिरने के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मीडियाकर्मी पर ही आक्रोशित हो गए. हर सवाल का उन्होंने घुमा-फिरा कर जवाब दिया. रविवार को वे एक कार्यक्रम में जमुई पहुंचे थे जहां पत्रकार उनसे सवाल पूछ रहे थे.


मैं किसी संगठन का आधार नहीं: आरसीपी सिंह


सवालों के जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा कि ये जो सवाल आप हमसे पूछ रहे हैं, इस तरह के सवाल पूछने के लिए जिसने भी भेजा है उसी से जवाब भी जाकर ले लीजिए. आप जेडीयू में पार्टी के आधार माने जाते हैं. इस सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं किसी संगठन का आधार नहीं. मैं सिर्फ साधारण आदमी हूं. एक और सवाल पर कि आप नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. जैसे चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान कहे जाते हैं, ठीक वैसे ही आपको भी कहा जाता है. इस सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं किसी का हनुमान नहीं, मेरा नाम रामचंद्र है. सुधार लीजिए इसको.


यह भी पढ़ें- बिहार के शिक्षक को सोनू सूद से मदद मांगना भारी पड़ा, साइबर ठगों ने खाली कर दिया अकाउंट, पढ़ें पूरी खबर


सीएम नीतीश से बेरुखी का इस तरह दिया जवाब


आरसीपी सिंह से पूछा गया कि आप सीएम नीतीश कुमार से इतनी बेरुखी क्यों? तो उन्होंने पत्रकार की तरफ ही इशारा करते हुए कह दिया कि ये तो आप जानते होंगे. लगातार ऐसे सवालों से घिरने के बाद आरसीपी सिंह के चेहरे पर अलग ही रंग था. उन्होंने पत्रकारों से ही कह दिया कि ये जो सवाल आप पूछ रहे हैं, ऐसा पूछने के लिए जिसने भी भेजा है. उसी से जवाब भी ले लीजिए जाकर. उन्होंने कहा कि वे दूसरे कार्यक्रम में आए हैं. जब पॉलिटिकल होगा तब इस तरह की बातें होंगी. ये कहते हुए आरसीपी सिंह जमुई से रवाना हो गए.


यह भी पढ़ें- Siwan News: मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब छोड़ेंगी RJD! पूरे बिहार का दौरा करने के बाद ले सकती हैं बड़ा फैसला