पटनाः केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू और एलजेपी की भागीदारी, बिहार में ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जीतन राम मांझी की नाराजगी और आरेजडी को लेकर आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू एनडीए का हिस्सा है. एनडीए में बिहार में सबलोग एकजुट हैं.


बिहार में पूरे पांच साल तक चेलगी सरकार


आरसीपी सिंह ने आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे लोग 15 साल से बालू फांक रहे हैं. आगे फिर पांच साल अभी बालू फांकना है. कहा कि वे एनडीए के सहयोगी दल हैं सहयोगी का मतलब होता है समझदारी और सबका अपना-अपना मान सम्मान है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू की हिस्‍सेदारी पर आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्‍सा है. उन्‍होंने आस्वस्त किया कि बिहार में पूरे पांच साल तक सरकार चलेगी.


आरसीपी सिंह ने मांझी की नाराजगी और लगातार दिए जा रहे बयानों को लेकर कहा कि घर में वाद-विवाद चलते रहता है. बिहार सरकार विकास के लिए काम कर रही है. यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. एनडीए में सबकुछ ठीक है. जो भी गड़बड़ी है वो आरजेडी में है. आरेजडी के विधायक टकटकी लगाए हैं कि आम अब गिरेगा, अब गिरेगा लेकिन इसका कोई चांस नहीं है.


चिराग पासवान पर आरसीपी सिंह की प्रतिक्रिया


केंद्रीय मंत्रिमंडल में चिराग पासवान भी शामिल होते हैं तो जदयू की क्‍या प्रतिक्रिया होगी इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि वे जेडीयू के बारे में अपनी बात रख सकते हैं. एनडीए का हिस्‍सा हैं, इसलिए एनडीए पर बात रख सकते हैं. किसी दूसरे के बारे में वे कुछ भी क्‍यों बोलेंगे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः दहेज में ससुराल वालों को चाहिए था पांच लाख नकद, नहीं मिला तो अंत में उठाया यह कदम


बिहारः एंबुलेंस नहीं मिली तो मां को पीठ पर बैठाकर अस्पताल ले गई बेटी, 3 किलोमीटर पैदल चली