नालंदा: सिलाव थाना इलाके के धरहरा गांव में रविवार (3 सितंबर) की रात पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) के रिश्तेदार पिंटू सिंह को बदमाशों ने घर से बुलाकर सीने में गोली मार दी. गोली लगने की सूचना के बाद इलाके और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के पैतृक गांव मुस्तफापुर में अस्थावां विधानसभा की बैठक हुई थी. इसमें आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पिंटू सिंह ने हिस्सा लिया था. बैठक में हिस्सा लेने के बाद पिंटू सिंह अपने गांव धरहरा लौट आया था. इसके बाद पिंटू सिंह को उसके घर के पास में ही गोली मारी गई है.
जिसने गोली मारी वह जेडीयू का नेता
घटना के संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कड़े तेवर में कहा कि इस गोलीबारी की घटना को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया है. उन्होंने इस घटना के पीछे सीधे-सीधे जेडीयू को जिम्मेदार ठहराया है. बताया गया कि जिसके द्वारा गोली मारी गई है वह जेडीयू नेता है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि अस्थावां विधानसभा की बैठक में मेरा रिश्तेदार पिंटू सिंह शामिल होने आया था. बैठक में शामिल होने के बाद अपने गांव लौटा था. आरसीपी सिंह ने कहा कि पिंटू सिंह को गोली इसलिए मारी गई है क्योंकि वह हमारे साथ रहकर काम करता है. वहीं जख्मी हुए युवक ने यह भी कहा है कि गोली मारने वाले शख्स ने आरसीपी सिंह का साथ छोड़ने की धमकी देकर गोली मारी है.
नीतीश कुमार पर हमलावर हुए आरसीपी सिंह
इस घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया. कहा कि नालंदा में मेरी बढ़ती साख को देखकर जेडीयू पूरी तरह से घबरा चुकी है. यही कारण है कि हमारे रिश्तेदार को गोली मारी गई है. आरसीपी सिंह ने कहा के नीतीश कुमार की हिम्मत राजनीतिक रूप से लड़ने की नहीं रही है, इसलिए जेडीयू के द्वारा हमारे रिश्तेदारों को निशाना बनाया जा रहा है. जेडीयू नेता ने आरसीपी सिंह को बर्बाद करने की भी बात कही है और अगला टारगेट उन्हीं को बताया है.
वहीं राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जख्मी युवक को पटना रेफर किया गया है. पुलिस पटना जाकर बयान दर्ज कर रही है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
जख्मी पिंटू सिंह ने सलन महतो पर गोली मारने का आरोप लगाया है. वर्तमान में सलन महतो की पत्नी नविता सिन्हा जिला परिषद सदस्य हैं. फिलहाल घटना के बाद गांव छोड़कर आरोपी फरार है. सलन महतो जेडीयू से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें- WATCH: 'नीतीश कुमार ने कड़ी मेहनत की लेकिन किसी के कहने से कोई पीएम नहीं बन जाता' JDU नेता का I.N.D.I.A पर बड़ा बयान