RCP Singh Resigns: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने शनिवार की शाम पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में पार्टी ने उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म में भी पीएम नहीं बन पाएंगे. इस दौरान आरसीपी सिंह ने एबीपी न्यूज के कैमरे पर ही कहा कि मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं.

  


दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के ऊपर लगे जमीन से जुड़े गंभीर मामलों को लेकर शनिवार को दिन भर राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया यह खबर सुर्खियों में रहने के बाद शनिवार की देर शाम आरसीपी सिंह ने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में प्रेस वार्ता की. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री थोड़े भावुक भी दिखे. आरसीपी सिंह ने कहा कि जिसका खुद का घर शीशे का हो वह दूसरे के घरों में पत्थर नहीं मारा करते हैं. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने खुद की पार्टी बनाने पर भी विचार किया. 


Agnipath Protest: तोड़फोड़ और ट्रेनों में आग लगाने वालों को रोहतास में इस तरह खोज रही पुलिस, पोस्टर लगाया- WANTED


आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना


आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज है. जो भी कार्यकर्ता इस डूबते हुए जहाज को छोड़ना चाहते हैं छोड़ दें. मैंने हमेशा पार्टी में सच्चे कार्यकर्ता के रूप में काम किया. जेडीयू ने राजनीति के स्तर को तोड़ दिया. आरसीपी सिंह ने कहा कि सात जन्मों में सीएम नीतीश कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. यह मैं दावा करता हूं. अच्छी चुनौती दी गई है और मैं इसको स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो नोटिस भेजा है वो मिला नहीं है लेकिन पत्र में लिखा क्या गया कि पूर्व मंत्री? उन्हें (JDU) पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखने में क्या शर्म आ रही है?


आपको बता दें कि जेडीयू ने अपने दो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 2013 से 2022 के बीच में अर्जित संपत्ति के बारे में आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. 15 दिनों के भीतर जवाब देना था. नहीं देने पर तय था कि वह पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आएंगे. इससे पहेल ही आरसीपी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.


Bihar News: अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला तो गर्दन पकड़कर बाहर निकाला, सीवान में मां ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म