Bihar Politics: नए साल से पहले पटना लौटे RCP सिंह, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, यूपी चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
आरपीसी सिंह ने कहा कि सब लोग चाहते हैं कि बिहार के जैसा उत्तर प्रदेश में भी हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन हो. ऐसे में यूपी में यदि हम लोग लड़ेंगे तो बीजेपी के साथ में चुनाव लड़ेंगे.
![Bihar Politics: नए साल से पहले पटना लौटे RCP सिंह, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, यूपी चुनाव को लेकर कही बड़ी बात RCP Singh returned to Patna before the new year, met workers, said big thing about UP assembly elections ann Bihar Politics: नए साल से पहले पटना लौटे RCP सिंह, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, यूपी चुनाव को लेकर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/8e4535fb8b58478065700403bf1a82bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) शनिवार को पटना लौटे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं से नए साल से पहले मुलाकात की. चर्चा है कि किसी बड़े आयोजन की तैयारियों को लेकर आरसीपी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. इधर, जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय-समय पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहने से उनका मनोबल बढ़ा रहता है.
यूपी विधानसभा चुनाव के संबंध में कही ये बात
वहीं, इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Election) में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी निर्णय होगा वह पूरी पार्टी का निर्णय होगा. जेडीयू (JDU) में हम अकेले नहीं हैं. पार्टी के सभी लोगों की इच्छा है कि हमारी पार्टी का विस्तार हो. सब लोग चाहते हैं कि बिहार के जैसा उत्तर प्रदेश में भी हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन हो. हमारी पार्टी की सोच है कि हम बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े. ऐसे में यूपी में यदि हम लोग लड़ेंगे तो बीजेपी के साथ में चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी-जेडीयू के संबंधों में खींचतान को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संबंधों में कभी खटास नहीं होता है. अगर संबंध है, तो वो मधुर ही रहता है. बीजेपी और जेडीयू का संबंध मधुर हैं. जो हमारे साथ रहते हैं, हम उन सभी को सम्मान देते हैं. वहीं, इस दौरान नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवालों पर आरसीपी सिंह ने कुछ भी स्पष्ट कहने से बचते हुए कहा कि यह टेक्निकल मामला है. इसे बैठकर समझना होगा.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)