Bihar Politics: 'ये बिहार का दुर्भाग्य है...', नीतीश कुमार और ललन सिंह का नाम लेकर फिर बरसे RCP सिंह
RCP Singh News: आरसीपी सिंह ने बिहार में विकास की बात पर निशाना साधा. सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों के एजेंडे में कहीं विकास बच ही नहीं गया है. किसी तरह सत्ता में बने रहना है.
![Bihar Politics: 'ये बिहार का दुर्भाग्य है...', नीतीश कुमार और ललन सिंह का नाम लेकर फिर बरसे RCP सिंह RCP Singh Said Big Statement in Munger and Attack on CM Nitish Kumar and Lalan Singh Bihar Politics: 'ये बिहार का दुर्भाग्य है...', नीतीश कुमार और ललन सिंह का नाम लेकर फिर बरसे RCP सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/731cb310d8a12133af5193812a79b9d41677567943963169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने एक बार फिर बिहार सरकार (Bihar Government) पर हमला बोला है. मंगलवार की सुबह आरसीपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट कर बयान जारी किया है. वे बिहार में विकास को लेकर सरकार पर खूब बरसे. मुंगेर की बात करते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और ललन सिंह (Lalan Singh) पर आरसीपी सिंह ने निशाना साधा. इस दौरान ललन सिंह ने नीतीश कुमार की समाधान यात्रा की याद दिलाई.
आरसीपी सिंह ने क्या कहा?
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि इतने वर्षों के शासन के बाद आज ये हाल है. यहां का (मुंगेर) प्रतिनिधित्व नीतीश कुमार की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करते हैं. क्या हाल है? कहा कि उन्होंने आते ही लोगों से पूछा कि ये गांव है? ये महानगर का हिस्सा है? बताया गया कि हां ये महानगर का हिस्सा है. यह सुन आरसीपी सिंह ने सरकार पर हमला बोला. कहा कि क्या हाल बना रखा गया है? इस तरह की सड़कें होती हैं?
मुंगेर के बारे में चर्चा करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि यह पुराना शहर है. यहां नगर निगम भी है. दिक्कत कहां है ये समझिए. इन लोगों (सरकार) के एजेंडे में कहीं विकास बच ही नहीं गया है. ये किसी तरह सत्ता में बने रहें इसी में रहते हैं. दिन भर टेबल पर बैठकर वही सब तिकड़म करते रहते हैं. नीतीश कुमार आ जाएं इधर. समाधान यात्रा किए न. कभी आकर देख लें क्या हाल है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि ये दुर्भाग्य है बिहार का. ये लोग आपस में सामंजस्य नहीं कर पाए हैं. ठीक से शासन नहीं हो पा रहा है. इसका दुष्प्रभाव जो विकास है उस पर पड़ रहा है. किसको लोग कहेंगे. किसको आवेदन देंगे?
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव की 'सेटिंग' है कि नीतीश के खिलाफ बोलते रहें सुधाकर सिंह? सुशील कुमार मोदी ने बताई वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)