Bihar Politics: लालू शरणम गच्छामि! आरसीपी सिंह ने शेयर की लालू-नीतीश की खास तस्वीर, पूछ दिए 7 सवाल
RCP Singh News: नीतीश कुमार मंगलवार (11 अप्रैल) को दिल्ली दौरे पर गए हैं. विपक्षी एकता को एकजुट करने पर फिर से कवायद शुरू होगी. इस बीच राजनीति भी तेज हो गई है.
![Bihar Politics: लालू शरणम गच्छामि! आरसीपी सिंह ने शेयर की लालू-नीतीश की खास तस्वीर, पूछ दिए 7 सवाल RCP Singh Shared Special Picture of Lalu Prasad Yadav and Bihar CM Nitish Kumar Asked 7 questions Bihar Politics: लालू शरणम गच्छामि! आरसीपी सिंह ने शेयर की लालू-नीतीश की खास तस्वीर, पूछ दिए 7 सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/d6199944ca283024d0c421cd3f84d66a1681276959051169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर सात सवाल पूछे हैं. मंगलवार को ही नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए हैं. यहां वो विपक्षी एकता के लिए कई नेताओं से मिलेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद नीतीश कुमार ने लालू से मुलाकात की. इसी तस्वीर को आरसीपी सिंह ने शेयर किया है.
आरसीपी सिंह ने मंगलवार (11 अप्रैल) को ट्वीट करते हुए लिखा- "लालू जी शरणम गच्छामि! इस फोटो के माध्यम से नीतीश बाबू कह रहे हैं-भाई साहब आप सही थे और मैं गलत था. मुझे माफ कर दीजिए. नीतीश बाबू, बिहार की जनता, आपके समर्थक, शुभचिंतक इस फोटो का क्या अर्थ निकालें?"
आरसीपी सिंह के सात सवाल
1. क्या आप लालू जी को यह कह रहे हैं कि भाई साहब 1994 के बाद मैंने जो आपके खिलाफ राजनीति की वो एक भूल थी, गलत था एवं बिना सोचे समझे था.
2. भाई साहब 1994 के बाद विभिन्न चुनावों के अवसर पर, संसद में, विधान सभा में, विधान परिषद में आपके एवं आपके कार्यकाल के बारे में मैंने जितने भाषण दिए वो सभी असत्य थे, बिना सोचे समझे एवं तथ्य से परे थे.
3. भाई साहब आपके खिलाफ मेरे कुछ सहयोगियों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, न्यायालयों में आपके खिलाफ केस किए एवं आपको भ्रष्टाचार के मामले में सजा भी हुई, वह गलत था और मैं उससे सहमत नहीं था. इसके लिए मुझे आप माफ कर दीजिए.
4. नीतीश बाबू, बिहार की जनता ये जानना चाहती है कि लोक सभा चुनावों में लालू जी के खिलाफ चुनाव जीतकर आप केंद्र में रेल मंत्री, कृषि मंत्री एवं भूतल परिवहन मंत्री बने, वो आपका निर्णय गलत था.
5. 2005 में एनडीए के नेतृत्व में लालू जी के खिलाफ चुनाव जीतकर आप बिहार के मुख्यमंत्री बने, वो आपका निर्णय गलत था.
6. अगर ऐसी बात है नीतीश बाबू तो आपको लालू जी और उनके परिवार के साथ ही बिहार की जनता से, करोड़ों मतदाताओं से अपनी गलती स्वीकार कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही जिन कार्यकर्ताओं ने लालू जी के खिलाफ संघर्ष किया एवं आपका साथ दिया, बलिदान दिया, उनसे भी आपको माफी मांगनी चाहिए की मेरी राजनीति गलत थी.
7. जब जैसी, तब तैसी, गुड़ खाइए गुलगुले से परहेज, नीतीश बाबू!
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Delhi Visit: नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे के पहले ही दिन बहुत कुछ कर दिया साफ, लालू यादव से भी मिले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)