पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार में शराबबंदी को फेल बताते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है साथ ही आरसीपी सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पर भी निशाना साधा है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के टैक्स के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा ''हमसे लड़ने की उनकी औकात नहीं है. मेरी बेटी से निपटियेगा, उन्हें मेरी बेटी बता देगी.'' 


पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लिपि सिंह बिहार कैडर में चर्चित आईपीएस ऑफिसर हैं. आरसीपी सिंह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. वे शनिवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.  


नीतीश कुमार पर बरसे आरसीपी सिंह


आरसीपी सिंह ने बिहार में शराबबंदी के नीतीश सरकार के फैसले पर कहा कि कुछ नहीं हो रहा है सब जगह शराब मिल रहा है. सरकार का लक्ष्य ये होना चाहिए कि शराब को लेकर लोगों को जागरुक करें. शराबदंदी को लेकर अभियान चलाना चाहिए था ताकि लोगों में जागृति आये की शराब नहीं पीना चाहिए. जो जमीनी सच्चाई है उसको नीतीश कुमार समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिद में पूरा काम कर रहे हैं इससे बिहार का पूरा नुकसान हो रहा है. बिहार में शराब से कितने लोगों की मौत हुई कितने लोग जेल में बंद हैं वे गरीब लोग हैं. उन्होंने कहा कि शराब बंदी पूरी तरह से फेल है.


इसे भी पढ़ें: Motihari Crime: मोतिहारी में व्यक्ति की गई जान, पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप, जमादार के खिलाफ हुआ ये एक्शन