Bihar Politics: 'अपनी जिद छोड़िए श्रीमान', RCP सिंह का CM नीतीश कुमार पर तंज, कहा- यहां लगाइए दिमाग
RCP Singh Comments: रविवार को आरसीपी सिंह नालंदा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम पर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने बयान दिया है.
![Bihar Politics: 'अपनी जिद छोड़िए श्रीमान', RCP सिंह का CM नीतीश कुमार पर तंज, कहा- यहां लगाइए दिमाग RCP Singh Taunt on CM Nitish Kumar Bihar Liquor Ban Bihar Government Jobs Employment in Bihar Bihar Politics: 'अपनी जिद छोड़िए श्रीमान', RCP सिंह का CM नीतीश कुमार पर तंज, कहा- यहां लगाइए दिमाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/43e5cc8885d5a378f314722b5ed569ca1668392852110169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में विपक्षी दल के नेता युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं. एक तरफ युवाओं को नौकरी चाहिए तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल के नेता सरकार पर दबाव बनाने में लगे हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा किए गए वादे अब तक कितने पूरे हुए इसको लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी नीतीश कुमार के खास रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने भी इसको लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा. इतना ही नहीं बल्कि शराबबंदी को लेकर भी वे सीएम पर हमलावर दिखे.
आरसीपी सिंह ने बिहार में शराबबंदी को लेकर कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि इससे बहुत कल्याण हो रहा है. श्रीमान अपनी जिद छोड़िए. बिहार में बहुत काम है. कैसे युवाओं को रोजगार मिलेगा उस पर दिमाग लगाइए. ताड़ी कैसे बंद होगा इससे काम नहीं चलेगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि शराबबंदी से बिहार में राजस्व का नुकसान हो रहा है. रविवार को आरसीपी सिंह ने नालंदा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान यह बातें कहीं. वे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम पर पहुंचे थे.
लगातार सीएम पर हमलावर हैं आरसीपी सिंह
नीतीश कुमार के कभी खास रहे आरसीपी सिंह इन दिनों लगातार सीएम पर हमलावर दिख रहे हैं. इसके पहले भी वे कई बार इस तरह का बयान दे चुके हैं. आरसीपी सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में भागलपुर के सुल्तानगंज विधानसभा के रसीदपुर में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों से कहा था कि हमें संकल्प लेना है पटेलियन होना है पलटू नहीं होना है. आरसीपी सिंह ने लोगों को संकल्प भी दिलाया और कहा कि आप लोग भी संकल्प लीजिए कि आप लोग पटेल के अनुयायी बनेंगे, पलटू नहीं बनेंगे.
यह भी पढ़ें- टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हो रही 'भारत जोड़ो यात्रा', कांग्रेस पर सुशील मोदी का हमला, राहुल गांधी पर बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)