Watch: आरसीपी सिंह ने CM नीतीश कुमार को बताई 'हैसियत', कहा- जब मैं IAS था तो आप सड़क पर घूम रहे थे
RCP Singh on Nitish Kumar: आरसीपी सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान यह कहा है. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर अब कोई भरोसा नहीं करेगा.
पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर सोमवार को जमकर हमला बोला. एबीपी न्यूज से बातचीत में आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हैसियत पूछते हैं, वो ये जान लें कि उनकी हैसियत, मेरी हैसियत और देश के एक नागरिक की हैसियत बराबर है. इस संविधान ने सबको बराबर का हक दिया है. उन्होंने कहा कि मैं आपकी (नीतीश कुमार) पैरवी से आईएएस नहीं बना. जिस समय मैं आईएएस बना उस समय आप सड़क पर घूम रहे थे.
एक सवाल पर बिहार में जाति समीकरण को देखा जाता है. इस वक्त नीतीश कुमार के साथ लालू यादव हैं, कांग्रेस और लेफ्ट भी साथ है तो लग रहा है कि 2024 में नीतीश कुमार मोदी को धूल चटा देंगे? इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि सवाल ही नहीं उठता है. इनके साथ कौन से जाति के लोग हैं? किस जाति के लोगों को उन्होंने ठगा नहीं है? किसको उन्होंने आज तक सम्मान दिया है? दिल्ली गए थे, घूम रहे थे. शरद पवार के बारे में क्या-क्या कहते थे? किनके बारे में इन्होंने नहीं कहा. इन पर कौन भरोसा करेगा.
Watch | नीतीश कुमार पर भड़के RCP सिंह, 'नीतीश अहंकार में डूबे हैं' @kumarprakash4u | @anchorjiya | https://t.co/p8nVQWYM7F#Bihar #NitishKumar #RCPSingh #JDU #BJP pic.twitter.com/b8LEZXtNYi
— ABP News (@ABPNews) September 12, 2022
यह भी पढ़ें- Exclusive: सुशील मोदी का बड़ा बयान, सरकार बनने से RJD नेताओं का मन बढ़ा, नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं
'बिहार की जनता माफ नहीं करने वाली'
आरसीपी सिंह ने बातचीत में आगे कहा, "नीतीश कुमार सूखे की बात कर रहे हैं, पूरे 17 साल होने जा रहा है दक्षिण बिहार में, सात निश्चय में नारा दिया था हर खेत को पानी. क्या आपने ब्लू प्रिंट बनाया? दक्षिण बिहार में हर खेत को स्थायी तौर पर नहर से सिंचाई की व्यवस्था होती. दक्षिण बिहार में सभी बरसाती नदियां हैं. कभी चर्चा की गई कि कितना पानी है या कैसे क्या किया जाएय़ लोग आपसे पूछे नहीं इसलिए दिल्ली की चर्चा कर रहे हैं. बिहार की जनता माफ करने वाली नहीं है."
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जंगलराज नहीं 'जनता राज' यह सुनकर भड़क गए सुशील कुमार मोदी, CM नीतीश कुमार से पूछे कई सवाल