RCP सिंह ने बताया बिहार कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला, कहा- समय आने पर होगा फैसला
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 16 नवंबर को जब शपथ ग्रहण हुआ था उसी वक्त विभाग बंट गए थे. किसके पास कितने विभाग हैं यह बताने को काफी है कि मंत्रिमंडल में किसकी ताकत कितनी होगी.
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि समय आने पर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सोमवार को जेडीयू दफ़्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार में कैबिनेट के अंदर तस्वीर क्या होगी ये बात पहले ही तय हो चुकी है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 16 नवंबर को जब शपथ ग्रहण हुआ था उसी वक्त विभाग बंट गए थे. किसके पास कितने विभाग हैं यह बताने को काफी है कि मंत्रिमंडल में किसकी ताकत कितनी होगी. आरसीपी सिंह के इस बयान को मंत्रिमंडल के फॉर्मूले से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
नीतीश कुमार के पास 5 विभाग
चुनाव के बाद शपथ ग्रहण से ठीक पहले नीतीश कुमार के साथ दो-दो डिप्टी सीएम पद देकर बीजेपी ने चौंका दिया था. विभागों के बंटवारे की बात करें तो फ़िलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 5 विभाग हैं. इसमें सामान्य प्रशासन, सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन जैसे विभाग शामिल हैं. तो वहीं डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के पास वित्त, वाणिज्य, कर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्राविधि की आपदा प्रबंधन और नगर विकास एवं आवास विभाग का जिम्मा है. दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी के पास पंचायती राज, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण और उद्योग विभाग का जिम्मा है.
नीतीश कैबिनेट में मुख्यमंत्री के साथ कुल 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी लेकिन जेडीयू कोटे से मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था. उस हिसाब से मौजूदा मंत्रिमंडल में जेडीयू के 5 मंत्री हैं जबकि बीजेपी के दो डिप्टी सीएम समेत सात चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हैं. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी और हम कोटे से संतोष कुमार सुमन मंत्री हैं.
यह भी पढ़ें-
भक्त चरण दास के सामने फूटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा, सभागार पहुंची पुलिस