पटना: बिहार में सात दलों वाली महागठबंधन सरकार चल रही है. लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं जेडीयू छोड़ चुके कई नेता बिहार में यात्रा पर निकलकर महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Sarkar) की पोल खोलने में लगे हैं. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पहले से यात्रा पर हैं और इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) भी दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को आरसीपी सिंह ने अपने एक कार्यक्रम का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. इसमें वे सरकार पर जमकर बरसे.


बदलो बिहार यात्रा पर निकले आरसीपी सिंह ने अपने बयान में यह भी बताया कि आखिर क्यों सीएम नीतीश कुमार को दिल्ली भेजने की चर्चा हो रही है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज बिहार में जो स्थिति है वह 2005 से भी बदतर हो गई है. आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को कह दिया गया कि आपको प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बना देंगे. वो गए रैली में तो किसी पार्टी ने इनका नाम ही नहीं लिया. इसके पीछे बताया कि आरजेडी के लोगों कि बस इच्छा है कि तेजस्वी यादव जल्दी से गद्दी पर आएं.


सभी अपने-अपने राग में लगे: आरसीपी सिंह


आगे सरकार पर हमला करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि महागठबंधन के लोग बड़ा बड़ा भाषण देंगे कि सात दलों की सरकार है. कोई मेल है? विचार नहीं मिलता है. सातों पार्टियों की सात महीने से सरकार चल रही है. आज तक साझा कार्यक्रम बना कभी. क्या साथ चलेंगे. अपनी डफली अपना राग. सब अपने अपने राग में लगे हैं.


बता दें कि आरसीपी सिंह जेडीयू से नाता तोड़ने के बाद लगातार नीतीश कुमार और सरकार पर हमलावर हैं. वह बदलो बिहार के तहत गावों में जाकर दौरा कर रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं. उनकी बातों को सुन रहे हैं. सरकार की विफलताओं को लोगों से बता रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु मामले में मदद के लिए आगे आए मुकेश सहनी, VIP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर