Watch: जेडीयू की बैठक में निशाने पर रहेंगे आरसीपी सिंह, पढ़िए विजय कुमार चौधरी ने इशारों-इशारों मे क्या कहा
Vijay Kumar Chaudhary Statement on RCP Singh: जेडीयू कल बैठक करने वाली है. बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर विजय कुमार चौधरी ने यह बयान दिया है.

पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रह चुके आरसीपी सिंह (RCP Singh) को लेकर पार्टी की बैठक में चर्चा होने वाली है. बिहार के शिक्षा मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने सोमवार को इशारों-इशारों में सब कुछ कह दिया. विजय चौधरी ने आरसीपी सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे दल के एक नेता ने हाल ही में पार्टी छोड़ी है. जेडीयू की बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि उनके साथ जुड़े लोगों से जो बातें हुईं और जिन लोगों से उनकी बातें हो रही है उस पर भी चर्चा होगी.
क्यों बुलाई गई बैठक?
विजय चौधरी के इस बयान से आखिर क्या समझा जाए कि बीजेपी और आरसीपी सिंह की सांठगांठ से जेडीयू को नुकसान हुआ है? बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एनडीए में अभी कुछ गड़बड़ नहीं है. आपसी सहमति और साझेदारी से सरकार चल रही है. जेडीयू में कुछ गतिविधि हुई है. पार्टी के नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. इन परिस्थितियों पर बात करने के लिए विधायकों और वरीय नेताओं की बैठक बुलाई गई है. कोई भी निर्णय लिया जाता है तो पार्टी के सारे लोगों से विमर्श कर लिया जाता है. विमर्श के लिए यह बैठक बुलाई गई है.
एक चेहरा जो बनेगा "मोहरा"...बैठक में होगी ‘साजिश’ वाली चर्चा! जेडीयू की ओर से मंगलवार को बैठक होने वाली है.अब शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को सुनिए... बिना नाम लिए सीधा-सीधा आरसीपी सिंह पर हमला बोल रहे हैं. उनके संपर्क में जो रहे हैं और जिनसे बातें हुईं वो भी निशाने पर हैं... pic.twitter.com/AzuadqshYP
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 8, 2022
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan Statement: चिराग का बड़ा बयान- ललन सिंह बताएं क्या है नीतीश मॉडल, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कह दी ये बात
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बैठक में क्या-क्या बातें आती हैं और उसके क्या राजनीतिक मायने निकलते हैं उसके बाद दल के सारे वरीय लोग बैठकर निर्णय लेंगे. जेडीयू की बैठक में निर्धारित सिर्फ एक विषय है लेकिन उस बैठक में जितनी बातें होंगी उन सब पर चर्चा की जाएगी. पार्टी हित में पार्टी को मजबूत करने के लिए जो फैसला होगा वह पार्टी लेगी. बीजेपी के नेता लगातार संपर्क में हैं. कल शाम में भी बीजेपी के नेताओं से बात हुई है. आज सुबह भी बात हुई है. जनता दरबार में भी बीजेपी के नेताओं से बात हुई है.
यह भी पढ़ें- Patna News: RJD में नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद! जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा कोई गठबंधन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

