नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) शुक्रवार को नालंदा पहुंचे. वहां उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को आड़े हाथों लेते हुए प्रहार किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ विश्वासघात किया है जिसे जनता से गंभीरता से लिया और कुढ़नी उपचुनाव में आईना दिखा दिया. कहा कि जब सात पार्टियां एक साथ होकर कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव नहीं जीत रहे तो 2024 में लोकसभा चुनाव में बिहार में आपको एक भी लोकसभा सीट पर जीत नहीं मिलेगी. इसलिए नीतीश कुमार प्रधानमंत्री (PM India) बनने का सपना छोड़ दें.
आरजेडी ने अपनी सीट जेडीयू को दी फिर भी मिली हार
आरसीपी सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. कुढ़नी विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा कि साल 2020 में यह सीट आरजेडी की थी और आरजेडी ने जीत दर्ज की थी. इस बार आरजेडी पार्टी ने अपनी सीट जेडीयू को दे दी, लेकिन जेडीयू यह सीट हार गई. इस हार से यह संदेश है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ विश्वासघात किया जिसे कुढ़नी की जनता ने बहुत गंभीरता से लिया था.
ललन सिंह को कहा टेबल पॉलिटिक्स वाले नेता
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी अपने पार्टी के कार्यकर्ता से मिलते हैं. कोई कार्यकर्ता उनको प्रणाम भी करता है. ये लोग टेबल पॉलिटिक्स करने वाले नेता हैं. इनको जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है. टेबल पॉलिटिक्स करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे तो क्या ही होगा. कहा कि ललन सिंह तो गए थे कुढ़नी में, लेकिन उनके समाज के लोगों ने किस प्रकार से जवाब दिया है. अब जिस नेता का अपने समाज में ही कोई आधार नहीं फिर भी इतने बड़े पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं तो भगवान ही भला करे. भगवान भी किया करेंगे वो भी भला कितनी मदद करेंगे.
जेडीयू मुक्त हो गई कुढ़नी
इसके अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर चुटकी लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि नौ राज्यों में कैसे चुनाव लड़ा जाए. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बहुत बड़ा दावा किया था कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव से भारतीय जनता पार्टी मुक्त बिहार बनाने का काम शुरू करेंगे, लेकिन इसका उल्टा असर कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिला है. कुढ़नी की जनता ने जनता दल यू को ही मुक्त कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: कुढ़नी में JDU की हार की जिम्मेदारी कौन लेगा? सुशील मोदी ने खुलकर बता दिया 2 नाम