पटना: बिहार से झारखंड और दिल्ली जाना अब और आसान होने वाला है. आज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के लोकार्पण और एक पुल के शिलान्यास के कार्यक्रम में बक्सर और रोहतास में रहेंगे. इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी एक मंच पर होंगे. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) की भी मौजूदगी रहेगी. सोन पर बन रहे पंडुका पुल के निर्माण के बाद नौहट्टा से झारखंड की दूरी दो से तीन किलोमीटर हो जाएगी.
इस पुल के बन जाने से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के कई जिले भी रोहतास के पड़ोसी हो जाएंगे. यानी पंडुका पुल के निर्माण से पांच राज्यों का सीधा संपर्क जुड़ जाएगा. इसके अलावा नितिन गडकरी फोरलेन सड़कों का भी लोकार्पण करेंगे. एक कोईलवर से भोजपुर फोरलेन सड़क है. यह सड़क एनएच-30 को एनएच-84 से जोड़ती है जिसकी लंबाई 44 किमी है. निर्माण लागत 1662 करोड़ है. इस सड़क के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की संपर्कता मिल रही है. अब लखनऊ के रास्ते दिल्ली जाना और आसान होगा. दिल्ली अब करीब 10 घंटे में पहुंच जाएंगे.
दूसरी सड़क बक्सर से भोजपुर के बीच
दूसरी सड़क भोजपुर से बक्सर के बीच की है. कोईलवर से भोजपुर आने वाली फोर लेन सड़क इससे मिल रही है. इसकी लंबाई 48 किमी है. निर्माण लागत 1728 करोड़ रुपये है. दोनों सड़क पटना-बक्सर फोर लेन के पैकेज में शामिल है. दोनों सड़कों का लोकार्पण बक्सर के अहरौली में होगा.
रोहतास में पंडुका पुल का शिलान्यास
वहीं, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रोहतास के नौहट्टा में पंडुका पुल का शिलान्यास करेंगे. इसकी लागत 210 करोड़ रुपये है. पंडुका पुल बन जाने से पंडुका से झारखंड के गढ़वा की दूरी 200 किमी से घटकर 63 किमी हो जाएगी. सासाराम, डेहरी आनसोन और औरंगाबाद के लोगों को जाम से भी छुटकारा मिलेगा. इस मौके पर स्थानीय बीजेपी सांसद छेदी पासवान, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs: तेजस्वी यादव देने जा रहे हैं 10 हजार नौकरी, BJP पर साधा निशाना, पूछा- गिनती आती है?