Bhimrao Ambedkar: 'अंबेडकर के योगदान को समझते ही नहीं ये लोग...', दलित समाज से आने वाले जन सुराज के मनोज भारती का छलका दर्द
Manoj Bharti: अमित शाह के जरिए भीमराव अंबेडर पर दिए बयान पर अब जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज भारती का भी रिएक्शन आया है. प्रशांत किशोर की पार्टी ने भी अमित शाह का जमकर विरोध किया है.
Manoj Bharti On Amit Shah Statement: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह का संसद भवन में दिया गए बयान पर पूरे देश में राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष के सभी पार्टियों अमित शाह के बयानों का विरोध कर रही हैं तो अब राजनीतिक रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी भी अमित शाह का जमकर विरोध कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दलित समाज से आने वाले मनोज भारती (Manoj Bharti) ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि यह ओछी और बेतुकी बयानबाजी है.
मनोज भारती ने अमित शाह के बयान पर क्या कहा?
मनोज भारती ने कहा कि हमारी पार्टी अंबेडकर साहब को किस तरह सम्मान देती है और उन्हें उनके विचारों को कहां रखती है, यह इसी से पता लगता है कि हमारी पार्टी के चिन्ह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है. अमित शाह के बयान देने पर तो मैं इतना ही कहूंगा कि उनको अंबेडकर के रोल के बारे में ना पता है, ना उनके कार्यकाल और कर्मों के बारे में पता है और ना ही उनकी शिक्षा के बारे में किसी को पता है.
वह जो कहते थे और उनका जो कंट्रीब्यूशन है, अंबेडकर साहब का देश के संविधान को बनाने में उनका जो योगदान है. यह उन लोगों को जानकारी नहीं है और यही कारण है कि बेतुके और ओछे भाषण देते रहते हैं. वहीं मनोज भारती ने अपनी पार्टी के लेकर कहा कि हमारी पार्टी का निर्माण हुए अभी 3 महीने से भी कम हुए हैं और इसी बीच बिहार के चार सीटों पर उप चुनाव लड़ना पड़ा. हमारा संगठन पहले से उतना मजबूत नहीं था, इसलिए हमें हार का सामना करना पड़ा.
'2025 के चुनाव की तैयारी में हमलोग में लग गए हैं'
उन्होंने कहा कि अब 2025 के चुनाव की तैयारी में हमलोग में लग गए हैं और अपनी पार्टी की संगठन को मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूती के लिए 151 प्रकोष्ठ के पदाधिकारी का चयन हो चुका है, जिसकी घोषणा आज की गई है. इसमें सभी जाति समुदाय और शिक्षा के आधार पर सभी प्रकोष्ठों में अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव का चयन किया गया है. जनवरी महीने से सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी क्षेत्र में निकलेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता के बीच जाएंगे.