पटना : बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को फिर सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में शनिवार को 7870 नए मरीजों की पहचान हुई है. इनमें अकेले पटना जिले में 1898 लोग शामिल हैं. नए मरीजों की संख्या ने लोगों के साथ सरकार को भी परेशानी में डाल दिया है.
पटना के अलावा अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 215, बेगूसराय में 326, भागलपुर में 322, गया में 610, गोपालगंज में 147, जहानाबाद में 186, मुंगेर में 255, मुजफ्फरपुर में 541, सहरसा में 247 और सिवान में 188 नए मरीज मिले हैं. पांच-छह जिलों को छोड़ दें तो बिहार के हर जिले में 100 से अधिक संक्रमित मरीजों की शनिवार को पहचान हुई है. इधर, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार को ही राज्यपाल के साथ सर्वदलीय बैठक भी हुई थी.
कई जगहों पर बनाए जा रहे आइसोलेशन सेंटर
हालांकि सर्वदलीय बैठक में जो भी विचार रखे गए उसपर आगे क्या करना इस संबंध में रविवार को निर्णय लिया जा सकता है. संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. क्योंकि लगभग सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. यही वजह है कि फिर से कई जगहों पर आइसोलेशन सेंटर खोले जा रहे हैं.
कम गंभीर मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. अस्पतालों में उन्हें ही भर्ती किया जा रहा जो गंभीर हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत राज ने भी सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि जिलों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएं ताकि कम गंभीर मरीजों को वहां रखा जा सके.
यह भी पढ़ें-
बिहारः घर में नहीं है जगह तो जाएं नजदीकी आइसोलेशन सेंटर, यहां देखें- कौन सा सेंटर है आपके नजदीक