कैमूरः जिले में हो रही ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए मोहनिया एएसडीएम संजीत कुमार ने सोमवार को देर रात अनुमंडल क्षेत्र के कुदरा रामगढ़ मोहनिया नौगांव दुर्गावती बाजार में छापेमारी की. इस दौरान कुल 32 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले जिसे मोहनिया अनुमंडल अस्पताल को उपलब्ध कराया गया.  


दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. 55 बेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई है लेकिन उसके लिए ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो इसको देखते हुए लगातार प्रयास कर किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी ने अपनी टीम के साथ सभी अंचलधिकारी और थाना प्रभारी के साथ छापेमारी की.


खाली सिलेंडर की कमी होने से हो रही परेशानी


ऑक्सीजन को भरने के लिए खाली टंकी की जरूरत पड़ती है जो प्रशासन के पास नहीं है. मैकेनिक गैरेज वाले के पास जो ऑक्सीजन सिलेंडर से लोहे को काटने या जोड़ने का काम करने वाले लोग हैं उनके पास उपलब्ध है. उनके काम को रोक कर प्रशासन ऑक्सीजन की खाली टंकी लेकर उसमें ऑक्सीजन गैस भरवाकर कोरोना के मरीजों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. इस सराहनीय कार्य में कैमूर जिले के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं.


जानकारी देते हुए अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन को लेकर मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी की गई है जिसमें 32 ऑक्सीजन सिलेंडकर मिले हैं. उसे अनुमंडल अस्पताल को भेजा जाएगा. इसमें ऑक्सीजन कहां से रिफिल होगी वे लोग देख लेंगे. ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए यह छापेमारी की गई थी.


यह भी पढ़ें- 


Lockdown Bihar: घोषणा होते ही बदल गई गया की तस्वीर, बाजार में कई लोग बिना मास्क के ही पहुंचे


पटनाः ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़, कोरोना में जान बचाने के लिए लेते थे मोटी रकम