कटिहारः वैश्विक महामारी कोरोना का दंश पूरा देश झेल रहा है. ऐसे में एक तरफ लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर इस महामारी में लोगों को ठगने का भी काम किया जा रहा है. ताजा मामला कटिहार जिले के मेडिकल कॉलेज का है जहां आरटीपीसीआर जांच के लिए 2800 रुपये वसूले जा रहे हैं. यह अस्पताल आरजेडी से राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम का है.
इस संबंध में कटिहार के ललियाही के रहने वाले अतीक उद्दीन ने बताया कि कटिहार मेडिकल कॉलेज मे बीमारी की हालत में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने एक अप्रेल को कोविड टेस्ट करवाया था. यहां टेस्ट के नाम पर 2500 और कोविड कलेक्शन के नाम पर तीन सौ रुपया वसूला गया. टेस्ट के नाम पर गरीब परिवार से कुल 2800 रुपया लिया गया और इसकी रसीद भी पीड़ित परिवार को दी गई.
सिविल सर्जन को दिया गया जांच का जिम्मा
इस मामले में कटिहार जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है कि जांच के नाम पर अधिक रुपये की वसूली की जा रही है. इस संबंध में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि मामले की जांच करें. जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए. इधर, मामला सामने आने के बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन पर कोविड टेस्ट को लेकर एक बड़ा सवाल उठने लगा है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: पटना मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, कोरोना काल में सफाई कर्मियों के लिए की ये मांग