रोहतास: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को हुए आतंकी हमले में बिहार के रोहतास के बिक्रमगंज प्रखंड के घोसिया कला निवासी मोहम्मद खुर्शीद खान शहीद हो गए. इस बात की सूचना परिजनों को विभाग द्वारा मोबाइल से दी गई, जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी अनुसार घोसिया कला निवासी स्वर्गीय श्यामूद्दीन खान के पांच बेटों में सबसे बड़े मोहम्मद खुर्शीद खान वर्ष 2002 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. जो सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कश्मीर के बारामूला में शहीद हो गए. खुर्शीद की माता रुकसाना खातून ,भाई मुर्शीद खान, मुजीब खान, सद्दाम खान और साहिब खान सहित पत्नी नगमा खातून और बेटी जहीदा खुर्शीद, जुबेदा खुर्शीद और अफसाना खुर्शीद उन्हें याद कर आंसू बहा रही हैं.
शहीद के भाई मुर्शीद खान ने बताया कि इसी वर्ष 14 मार्च को शहीद खुर्शीद खान घर आए थे. लॉकडाउन होने के कारण 3 माह बाद 19 जून को ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना हुए थे. लगभग 2 माह बाद उनके शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई. परिजन, संबंधियों सहित सभी उनके अंतिम दर्शन की आस लगाए बैठे हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ और पुलिस के तीन जवानों के शहीद होने की घटना के कुछ घंटे बाद यहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया.