बक्सर: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा परिवर्तन संकल्प रैली का आयोजन बुधवार को किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह बिहार कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार पूरे देश में बीजेपी (BJP) 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जाएगी. राहुल गांधी की यात्रा और 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) के बाद हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव परिणाम सामने है, जिसमें कांग्रेस (Congress) की सरकार बनी और जो राज्यों में चुनाव होने हैं उसमे भी 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बननी तय है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली बार बिहार में कांग्रेस नौ सीटो पर चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ी थी, लेकिन इस बार 10 सीटों की मांग की जाएगी.


बक्सर पहुंचे थे अखिलेश प्रसाद सिंह 


बक्सर में आयोजित परिवर्तन संकल्प रैली में अखिलेश कुमार सिंह ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बक्सर के रास्ते ही दिल्ली तक पहुंचा जाता है और बक्सर के कार्यकर्ताओं का उमंग और जोश देखने के बाद मुझे विश्वास है कि दिल्ली तक पहुंचने का रास्ता अब पूरी तरह साफ है. बता दें कि बक्सर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा परिवर्तन संकल्प रैली का आयोजन किया गया. इसके लिए बक्सर नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, पूरे नगर में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया.


राजनीतिक पार्टियों के लिए हॉट सीट है बक्सर


बहरहाल, बक्सर में मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह में सम्राट चौधरी द्वारा बिहार को नीतीश मुक्त तथा बुलडोजर युक्त सरकार बनाने की अपील की थी. देश को कांग्रेस मुक्त करने की भी बात की गई थी, तो वहीं, आज कांग्रेस द्वारा परिवर्तन संकल्प रैली में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह द्वारा बीजेपी को 100 सीटों के अंदर सिमटे जाने और इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए 10 सीटों की मांग ने ये जाहिर कर दिया है कि बक्सर सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए हॉट सीट बन चुका है.


ये भी पढ़ें: Manoj Jha Row: मनोज झा के बयान पर राजनीति गरमाई, बीजेपी और जेडीयू भड़की, MLC संजय सिंह बोले- ठाकुर आग है