बिहार विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों का दबदबा, बीते 30 साल में 100 सीटें भी नहीं जीत पाई हैं बीजेपी-कांग्रेस
पिछले तीन दशकों से बिहार की सत्ता तक राष्ट्रीय दल को पहुंचने के लिए क्षेत्रीय दलों का सहारा रहा है.
![बिहार विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों का दबदबा, बीते 30 साल में 100 सीटें भी नहीं जीत पाई हैं बीजेपी-कांग्रेस Regional parties dominate Bihar assembly elections, BJP-Congress has not won even 100 seats in last 30 years बिहार विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों का दबदबा, बीते 30 साल में 100 सीटें भी नहीं जीत पाई हैं बीजेपी-कांग्रेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/02164904/lalu_sushil_tez_nitish.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन का पर्चा दाखिल करने का काम शुरू हो गया, लेकिन अब तक राज्य के दोनों प्रमुख गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर लगी गांठ नहीं खुाल सकी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में जहां लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के कारण सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है, वहीं महागठबंधन में आरजेडी राष्ट्रीय दल, कांग्रेस की सीटों की मांग पूरी नहीं कर पा रही है.
इधर, देखा जाए तो पिछले तीन दशकों से बिहार की सत्ता तक राष्ट्रीय दल को पहुंचने के लिए क्षेत्रीय दलों का सहारा रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रीय दल किसी भी परिस्थिति में छोटे और क्षेत्रीय दलों को नाखुश करना नहीं चाह रहे हैं. माना जा रहा है कि यही कारण है कि क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय स्तर के दलों को आंखें भी दिखाते रहते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियां वर्ष 1990 से अब तक किसी भी विधानसभा चुनाव में 100 के आंकड़े को पार नहीं कर सकी है.
पिछले चुनाव पर गौर करें तो पिछले चुनाव में जेडीयू और आरजेडी के सहारे कांग्रेस सत्ता का स्वाद चख सकी थी, लेकिन जेडीयू के महागठबंधन से बाहर निकलने के बाद नीतीश कुमार की सरकार गिर गई थी और फिर नीतीश ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 27, जबकि भाजपा को 53 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा, 2010 के विधानसभा चुनाव पर गौर करें तो इस चुनाव में भी बीजेपी को सत्ता तक पहुंचने के लिए जेडीयू का सहारा मिला था. इस चुनाव में भी जेडीयू को 115 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी को 91 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.
1990 में भी राष्ट्रीय दलों को 100 से कम सीटों पर संतोष करना पड़ा था
यही स्थिति 2005 के चुनाव में भी देखने को मिली था जहां बीजेपी सत्ता तक पहुंची जरूर, लेकिन उसे जेडीयू के सहारे चुनाव मैदान में उतरना पड़ा था. वर्ष 2000 के चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से आधे से अधिक पर आरजेडी ने अपना परचम लहरा कर सत्ता तक पहुंची थी. 1995 के चुनाव की बात करें तो उस चुनाव में भी राष्ट्रीय दल कांग्रेस को 29 सीटों पर संतोष करना पड़ा था जबकि बीजेपी को 41 सीटें मिली थी. इससे पहले 1990 में भी दोनों राष्ट्रीय दलों को 100 से कम सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.
राजनीतिक समीक्षक संतोष सिंह कहते हैं कि वर्ष 1989 के भागलपुर दंगे के दौरान ही कांग्रेस के लिए अंतिम कील ठोंक दी गई थी जब अल्पसंख्यक इससे नाराज हो गए थे. उस समय बिहार में बीजेपी का बिहार में उदय हो रहा था. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि कांग्रेस तो 'बैकफुट' पर चली गई लेकिन कलांतर में बीजेपी केंद्र में सत्तारूढ़ हो गई, लेकिन बिहार में अब भी वह जेडीयू की पिछलग्गू बनी है.
सिंह कहते हैं, "पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर विजयी हुई थी, जिसमें बीजेपी के 17 उम्मीदवार उतारे थे और सभी विजयी हुए थे, उसके बावजूद बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव मैदान में उतरने की हिम्मत नहीं की. इस चुनाव में भी वह जेडीयू के साथ है." वैसे उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस चुनाव में एनडीए के घटक दल जेडीयू और बीजेपी बराबर सीटों पर चुनाव लड़ती है, तब परिणाम देखने वाला होगा और यह भी देखना दिलचस्प होगा कि राष्ट्रीय स्तर पर रूतबा कायम करने वाली बीजेपी बिहार में अपना रूतबा बना सकी या नहीं?
यह भी पढ़ें-
बिहार में गठबंधन बनाए रखने की जिम्मेदारी अमित शाह ने ली, कहा- BJP और LJP के बीच कोई कटुता नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)