सुपौल: कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने गुरुवार की रात सुपौल के तीन और सहरसा के एक मजदूर को गोली मार दी थी. इस घटना के बाद घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा (Supaul News) हाल है. घायल मजदूरों में पिंटू कुमार, विनोद ठाकुर और अनमोल कुमार का कश्मीर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावे घायल में सहरसा जिले के काशिमपुर का रहने वाला हीरा लाल यादव भी शामिल है. वहीं, परिजनों को कोई सूचना नहीं मिलने की वजह से सभी डरे हुए हैं.
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
जदिया के रहने वाले घायल पिंटू के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह पिंटू से उनकी बात हुई थी, उस वक्त वह पूरी तरह से ठीक था, लेकिन रात में अचानक कश्मीर से फोन आया कि आतंकियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. वहीं, चौथा सहरसा के कासिमपुर के हीरा लाल यादव को भी गोली लगी है. घायल पिंटू के भाई ने बताया कि बिहार में कोई रोजगार होता तो आज उसके भाई को कश्मीर में गोली नहीं लगी होती. इस घटना की सूचना के बाद पिंटू की मां ने खाना पीना छोड़ दिया है. सभी परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों ने सरकार से की ये अपील
त्रिवेणीगंज के लहर्निया के रहने वाले विनोद ठाकुर और अनमोल कुमार के परिवार वाले भी दहशत में हैं, ये तीनों एक दूसरे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. घर की आर्थिक हालत खराब रहने के कारण कश्मीर में राजमिस्त्री का काम करते थे. पिंटू पहली बार अपने रिश्तेदारों के साथ कश्मीर कमाने गया था, लेकिन इस घटना ने उसके पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. वहीं, परिजन कश्मीर में संपर्क नहीं होने से काफी परेशान हैं. सरकार से अपील कर रहे है कि सभी घायलों का बेहतर इलाज हो.
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor News: लाठीचार्ज पर बोले PK- 'आदमी कल जाति के नाम पर फिर उसी को वोट देगा जिसने उसे लाठी मारी है'