मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने पिछले दिनों पूर्व विधायक के कर्मी से दिनदहाड़े 26 लाख रुपए की लूट कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार इस बड़े लूट कांड में कोई और नहीं बल्कि पूर्व विधायक के एक चचेरे पोते ने ही लूट में मुख्य की भूमिका निभाई थी और लाइनर की भूमिका में दिनदहाड़े इस लूट कांड को अंजाम दिया था.
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
दरअसल, मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पूर्व विधायक के कर्मी से हथियार के बल पर बाइक सवार 6 लुटेरों ने 26 लाख रुपए के लूट की घटना को अंजाम दिया था. अब इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सफलतापूर्वक मामले का उद्भेदन कर लिया है. वहीं, मामले में शामिल चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है और हथियार सहित लूट में इस्तेमाल किया गया बाइक भी बरमाद किया गया है.
छापेमारी के दौरान मिली सफलता
इस संबंध में एसएससी जयंत कांत ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस इस मामले में विशेष टीम का गठन कर मामले का उद्भेदन करने में लगी थी. इसी बीच कुछ अपराधियों द्वारा और बड़ी लूट की योजना बनाने के संबंध में जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान यह सफलता मिली है. पुलिस ने मौके पर लूटी गई बाइक, 1 लाख 19 हजार रुपए और 3 किलो गांजा जब्त किया गया है.
रिश्तेदार ने दी थी पैसों की जानकारी
उन्होंने बताया, " इस लूटकांड में पुलिस ने महिला सहित 5 अपराधियों को पकड़ कर पूछताछ की, जिसमें पूर्व विधायक के एक निकटवर्ती के ही लाइनर होने की जानकारी मिली, जिसने इस लूट के लिए पकड़े गए अपराधी को पैसों की जानकारी दी थी. जबकि अन्य अपराधियों ने अपनी ओर से इस पूरे कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
यह भी पढ़ें-