गणतंत्र दिवस पर बिहार के 18 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
18 पुलिसकर्मियों में से 5 को उनकी वीरता के लिया सम्मानित किया जाएगा. वहीं विशिष्ट सेवा के लिए 2 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार दिए जाएंगे. बाकी 11 पुलिसकर्मियों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा.
पटना : गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के 18 पुलिस कर्मियों को वीरता,विशिष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस वीरता पदक, पुलिस सेवा पदक तथा सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है. इन 18 पुलिसकर्मियों में से 5 को उनकी वीरता के लिया सम्मानित किया जाएगा. वहीं विशिष्ट सेवा के लिए 2 जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार दिए जाएंगे. बाकी 11 पुलिसकर्मियों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा.
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार वीरता पदक से सम्मानित किये जाने वाले पांच पुलिसकर्मयों के नाम हैं- एसटीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार मेधावी, दारोगा धनराज कुमार एसटीएफ सिपाही धर्मेंद्र कुमार और उत्तम कुमार.
विशिष्ट सेवा पदक के लिए जिन दो पुलिस अधिकारियों के नाम हैं वो हैं आईपीएस राजेश त्रिपाठी जो बिहार पुलिस मुख्यालय में डीआईजी मानवाधिकार के रूप में तैनात हैं. दूसरे अदिकारी बिहार पुलिस मुख्यालय में अवर निरीक्षक मोहम्मद अब्दुल मन्नान हैं.
सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किए गए 11 पुलिस पदाधिकारियों में आईपीएस राकेश राठी,राजीव रंजन एसपीअरवल, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज,एसपी विजय प्रसाद पुलिस अधीक्षक नागरिक सुरक्षा, अमरकांत चौबे पुलिस उपाधीक्षक, अभय नारायण सिंह पुलिस उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर अलय वत्स, सीआईडी दरोगा ओमप्रकाश सिंह, हवलदार धीरेंद्र मोहन मिश्रा ,हवलदार अनिल नींबू और सिपाही कामिनी देवी के नाम शामिल हैं.